नई दिल्ली | फिक्स डिपाजिट (FD) हमेशा से ही पैसे निवेश करने के लिए ग्राहकों की पहली पसंद रहा है. एक तरफ जहां आपके पैसे सुरक्षित रहते हैं, वहीं, आपको बढ़िया रिटर्न भी मिलता है. यदि आप भी डिपॉजिट में पैसे इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको एक निश्चित अवधि के बाद गारंटीड रिटर्न मिलता है. इसी दिशा में अब प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक, एचडीएफसी बैंक ने भी अपने ग्राहकों को दिवाली से पहले ही एक शानदार तोहफा दिया है.
HDFC बैंक ने ग्राहकों को दिया शानदार तोहफा
एचडीएफसी बैंक की तरफ से 2 करोड रुपए से कम की फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि बैंक की तरफ से लगभग 2 महीने के बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. बैंक ने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों को 0.75% बढ़ा दिया है. वहीं, बैंक की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरें 11 अक्टूबर से लागू हो चुकी है. 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स डिपॉजिट पर निवेशकों को 3 से 6 % पर्सेंट के बीच ब्याज दिया जाता है.
बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें
वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 3.5% से 6.75% है. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार बैंक ने 7 दिन से 29 दिन की अवधि की ब्याज दरों में 0.25% की वृद्धि की है. वही 30 दिन से 60 दिन की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरों को 3.25% से बढ़ाकर 3.5% कर दिया गया है. 61 दिन से 89 दिन की अवधि के लिए अब ग्राहक को चार फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा. 90 दिन से 6 महीने तक की एफडी पर 4.25% की दर से ब्याज दिया जाएगा. 2 साल तक की अवधि के लिए बैंक ने एफडी की ब्याज दरों को 5.5% कर दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!