नई दिल्ली | यदि आप भी देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक यानी कि HDFC के ग्राहक है तो आज की यह खबर सुनकर आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है. एचडीएफसी बैंक की तरफ से एमसीएलआर दरों को बढ़ा दिया गया है. बैंक की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि कुछ पीरियड के लोन पर एमसीएलआर रेट में 0.05% तक का इजाफा किया गया है. बैंक के इस फेसले के बाद अब होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन समेत सभी तरह के फ्लोटिंग लोन की ईएमआई भी बढ़ने वाली है.
HDFC बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका
बैंक की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि बढी हुई ब्याज दरे 7 दिसंबर 2023 यानी कि कल से लागू हो चुकी है. बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर, 3 महीने की एमसीएलआर, 1 महीने की एमसीएलआर और 2 महीने से ज्यादा की अवधि की एमसीएलआर दरों को बढ़ाया गया है. इसके अलावा, 1 साल से ज्यादा पीरियड की एमसीएलआर की दरों में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. यदि आपने भी एचडीएफसी बैंक से किसी प्रकार का कोई लोन लिया हुआ है तो अब आपको पहले से ज्यादा EMI का भुगतान करना होगा.
एचडीएफसी बैंक की बढी हुई MCLR दरें
- एचडीएफसी बैंक की तरफ से ओवरनाइट एमसीएलआर को भी पांच BPS बढ़ाकर 8.65% से 8.7% कर दिया गया है.
- 3 महीने की एमसीएलआर को भी 8.9% से बढ़कर 8.95% किया गया है.
- 1 महीने की एमसीएलआर दर में पांच बीपीएस की वृद्धि की गई है जिसके बाद ब्याज दर 8.7 से 8.75% हो गई है.
- 1 साल से अधिक पीरियड के लिए एमसीएलआर 9.2% है और इसमें किसी प्रकार का कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है.