नई दिल्ली | फेस्टिवल सीजन अब शुरू होने वाला है. फेस्टिवल सीजन के आते ही बैंक और प्राइवेट कंपनियों की तरफ से भी मार्केट में नए-नए ऑफर पेश किए जाते हैं. इसी दिशा में HDFC बैंक की तरफ से अपने कस्टमर के लिए फेस्टिव ट्रीट्स ऑफर लाया गया है. बैंक ने होम लोन, शॉपिंग और बैंकिंग सर्विसेज पर डिफरेंट डिस्काउंट ऑफर पेश किए हैं. अब एचडीएफसी सरकारी कर्मचारियों को होम लोन की प्रोसेसिंग फीस में 75% तक की छूट देगा.
HDFC बैंक ने फेस्टिव सीजन पर दिया ग्राहकों को शानदार तोहफा
वहीं कस्टमर 50 लाख या इससे ज्यादा का होम लोन लेने पर ही इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. जिन भी सरकारी कर्मचारियों का क्रेडिट स्कोर 800 से ज्यादा होगा, वह इस ऑफर का आसानी से लाभ उठा पाएंगे. एचडीएफसी के बेंच मार्क रेट के आधार पर ही होम लोन पर इंटरेस्ट भी लगाया जाएगा. लोन के टाइम के अनुसार ही बैंक के हिसाब से इंटरेस्ट रेट तय की जाएगी. फेस्टिव ट्रीट्स ऑफर 31 अक्टूबर 2022 तक वैलिड रहेगा. सरकारी कर्मचारियों को इस तारीख तक बैंक जाकर फॉर्मेलिटी पूरी करनी होगी.
इन लॉन्स पर चुकाना होगा कम ब्याज
इसके साथ ही एचडीएफसी बिजनेस लोन की प्रोसेसिंग फीस में भी 50% तक की छूट दे रहा है. बैंक ने टू व्हीलर, कार, गोल्ड, हेल्थ समेत अन्य कई प्रकार के लोन पर भी इंटरेस्ट रेट कम किए हैं. फेस्टिव सीजन आते ही एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई डिस्काउंट ऑफर लेकर आया हैं. पिछले साल भी बैंक की तरफ से पर्सनल लोन, एक्सप्रेस कार लोन, होम लोन, बिजनेस लोन, टू व्हीलर लोन, क्रेडिट कार्ड पर लोन, गोल्ड लोन आदि पर 10,000 से ज्यादा ऑफर निकाले गए थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!