नई दिल्ली | देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने ग्राहकों को एक बार फिर से बड़ा झटका दिया है. बता दें कि एचडीएफसी ने अपने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी की है. जिस वजह से ग्राहकों के लिए होम लोन महंगा हो गया है. आरपीएलआर बेंचमार्क लेंडिंग रेट होता है, इसे आप न्यूनतम ब्याज दर भी कह सकते हैं. एचडीएफसी की तरफ से इसमें 0.25% की बढ़ोतरी की गई है.
बिगड़ने वाला है आपका मंथली बजट
बढ़ी हुई ब्याज दरों को आज से लागू कर दिया गया है. इसका असर नए व मौजूदा दोनों ग्राहकों पर पड़ने वाला है. दोनों ग्राहकों के लिए लोन की ईएमआई में अब वृद्धि होने वाली है, जिससे उनका मंथली बजट भी बिगड़ने वाला है. एचडीएफसी की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज को शनिवार को ब्याज दरों में वृद्धि की जानकारी दी गई. एचडीएफसी ने हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट बढ़ा दी है.
जल्द होने वाली है RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक
इससे पहले भी एचडीएफसी की तरफ से 9 जून को आरपीएलआर में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई थी. उससे पहले 1 जून को इसमें 0.5% की बढ़ोतरी की गई थी. एचडीएफसी की तरफ से रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में की गई वृद्धि की वजह से उधारकर्ताओं के लिए होम लोन और भी महंगा हो गया है. एचडीएफसी ने ब्याज दरों में यह बढ़ोतरी भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक से कुछ दिन पहले की है.
आरबीआई की इस एमपीसी बैठक में महंगाई को रोकने के लिए रेपो रेट को फिर से बढ़ोतरी की जा सकती है. इसी वजह से एचडीएफसी ने ब्याज दरों में पहले ही बढ़ोतरी की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!