नई दिल्ली | RBI की तरफ से मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए पिछले कुछ महीनों में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद से ही कई बड़े- बड़े बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव करना शुरू कर दिया. इसमें देश के कई बड़े बैंक शामिल है, जिन्होंने लोन और FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. हाल ही में HDFC बैंक, PNB और ICICI Bank की तरफ से एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. आज की इस खबर में हम आपको बढ़ी हुई ब्याज दरों के बारे में जानकारी देंगे.