नई दिल्ली | साल 2023- 24 की प्रारंभिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से रेपो रेट में किसी प्रकार का कोई बदलाव न करने का फैसला लिया गया है. फिलहाल, रेपो रेट 6.5% पर ही बना हुआ है. रेपो रेट में वृद्धि होने के बाद बैंकों की तरफ से भी एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि की जाती है. आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया गया. जिस वजह से बैंकों ने भी FD की ब्याज दरों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है.
ICICI बैंक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर
देश के बड़े निजी बैंकों में से एक आइसीआइसीआइ बैंक ने अपनी ब्याज दरों में कटौती की है. इसका सीधा प्रभाव आपके लोन और ईएमआई पर भी दिखाई देगा. ब्याज दरों में कटौती की वजह से अब लोन और EMI सस्ती होने वाली है. ICICI बैंक की तरफ से हाल ही में जून 2023 के महीने के लिए सीमांत लागत आधारित उधार दरों को बदला गया है. जिसके बाद, आपके होम लोन सहित विभिन्न लोन पर ब्याज दरें भी प्रभावित हुई है. बैंक ने विभिन्न एमसीएलआर कार्यालयों के लिए ब्याज दरों में बदलाव किया है.
MCLR रेट मे किया गया बदलाव
नए रेट के बाद, अब एक महीने की एमसीएलआर को 8.5% से घटाकर 8.35% किया गया है. 3 महीने की एमसीएलआर में भी 15 बेसिक प्वाइंट की कमी की गई है. वहीं, दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से 6 महीने और 1 साल की एमसीएलआर दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की गई है.
जिसके बाद, 6 महीनों के लिए अब नई रेट 8.75% हो गई है. 1 साल के लिए MCLR 8.85% है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, MCLR रेट 1 जून 2023 से लागू की जा चुकी है.
क्या होता है रेपो रेट?
रेपो रेट वह रेट होता है जिस दर पर आरबीआई देश में मौजूदा बैंकों को उधार देते हैं. आपको बता दें कि आरबीआई ने अब तक मई 2022 से रेपो रेट को 250 बेसिक प्वाइंट तक बढ़ाया है. आरबीआई की अगली मौद्रिक नीति समिति की बैठक 6 से 8 जून के बीच हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!