ICICI Bank ने किया FD की ब्याज दरों में बदलाव, जानिये नई ब्याज दरे

नई दिल्ली | भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) की तरफ से रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी गई . वहीं आईसीआईसीआई (ICICI ) बैंक ने एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. बता दें कि बैंक की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरों को 7 जून से लागू कर दिया गया है.

icici

आज की इस खबर में हम आपको बैंक की एफडी की बढ़ी हुई ब्याज दरों की जानकारी देंगे. बैंक ने 2 करोड रुपए से 5 करोड रुपए तक की एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक 7 दिन से लेकर 5 साल तक की अवधि वाली एफडी पर ज्यादा ब्याज दे रहा हैं, बैंक के इस फैसले से ग्राहकों को बड़ा फायदा मिलेगा.

ICICI बैंक ने किया एफडी की ब्याज दरों में बदलाव  

  • 7 दिन से 14 दिन में मैच्योर  होने वाली एफडी पर ब्याज 3%
  • 15 दिन से 29 दिन में मैच्योर होने वाली एफड़ी पर ब्याज  3%
  • 30 दिन से 45 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज 3.25%
  • 46 दिन से 60 दिन में मैच्योर होने वाली एफड़ी पर ब्याज 3.25%
  • 61 दिन से 90 दिन में मैच्योर होने वाली एफड़ी पर ब्याज 3.40%
  • 91 से 120 दिन में मैच्योर होने वाली एफड़ी पर ब्याज 4.25%
  • 121 से 150 दिन में मैच्योर होने वाली एफड़ी पर ब्याज 4.25%
  • 151 से 184 दिन में मैच्योर होने वाली एफड़ी पर ब्याज 4.25%
    185 से 210 दिन  में मैच्योर होने वाली एफड़ी पर ब्याज 4.5%
  • 211 से 270 दिन में मैच्योर होने वाली एफड़ी पर ब्याज 4.5%
  • 271 दिन से 1 साल में मैच्योर होने वाली एफड़ी पर ब्याज 4.7%
  • 1 साल से 389 दिन में मैच्योर होने वाली एफड़ी पर ब्याज 4.95%
  • 389 दिन से 15 महीने में मैच्योर होने वाली एफड़ी  पर ब्याज 4.95%
  • 15 महीने से 18 महीने में मैच्योर होने वाली एफड़ी पर ब्याज 5%
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit