नई दिल्ली । निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक आईसीआईसीआई (ICICI ) बैंक ने ग्राहकों को दोबारा से एक बड़ी खुशखबरी दी है. यदि आपका खाता भी आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक में है तो आज की यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद है. बता दे कि आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है.
ICICI बैंक ने किया ब्याज दरों मे बदलाव
बैंक ने ब्याज दरों में 0.10% की वृद्धि की है. पहले बैंक की तरफ से ब्याज दरों में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया था, अबकी बार बैंक ने 10 बेसिक प्वाइंट का इजाफा किया है. अबकी बार बैंक की तरफ से 2 करोड रुपए से लेकर 5 करोड रुपए तक की अलग-अलग अवधि वाली फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाई गई है. इससे पहले भी बैंक ने मार्च में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी और अब नई ब्याज दरों को 28 अप्रैल से लागू किया जा चुका है.
जानिए किस अवधि पर कितना ब्याज
7 दिन से 14 दिन 2.50 %, सीनियर सिटीजन 2.50 %
15 दिन से 29 दिन 2.50 %, सीनियर सिटीजन 2.50 %
30 दिन से 45 दिन 2.75 %, सीनियर सिटीजन 2.75 %
46 दिन से 60 दिन 2.75 %, सीनियर सिटीजन 2.75 %
61 दिन से 90 दिन 3.00 %, सीनियर सिटीजन 3.00 %
91 दिन से 120 दिन 3.35 %, सीनियर सिटीजन 3.35 %
121 दिन से 150 दिन 3.35 %, सीनियर सिटीजन 3.35 %
151 दिन से 184 दिन 3.35 %, सीनियर सिटीजन 3.35 %
185 दिन से 210 दिन 3.60 %, सीनियर सिटीजन 3.60 %
211 दिन से 270 दिन 3.60 %, सीनियर सिटीजन 3.60 %
271 दिन से 289 दिन 3.80 %, सीनियर सिटीजन 3.80 %
290 दिन से 1 साल से कम तक 3.80 %, सीनियर सिटीजन 3.80 %
एचडीएफसी बैंक की ब्याज दरें
- 7 से 14 दिन – 2.50%
- 15 से 29 दिन – 2.50%
- 30 से 45 दिन – 3%
- 61 से 90 दिन -3%
- 91 दिन से 6 महीने – 3.5%
- 6 महीने 1 दिन से 9 महीने तक – 4.4%
- 9 महीने 1 दिन से 1 साल तक -4.40%
- 1 साल 1 दिन से 2 साल तक – 5.10%
- 2 साल 1 दिन से 3 साल तक – 5.20%
- 3 साल 1 दिन तक 5 साल -5.45%
- 5 साल 1 दिन से 10 साल तक – 5.60%
IDBI बैंक की ब्याज दरें
- 07-14 दिन – 2.7 प्रतिशत
- 15-30 दिन -2.7 प्रतिशत
- 31-45 दिन -3 प्रतिशत
- 46-60 दिन -3.25 प्रतिशत
- 61-90 दिन – 3.4 प्रतिशत 3.9
- 91 दिन से 6 महीने – 3.75 प्रतिशत
- 6 महीने से 270 दिन – 4.4 प्रतिशत
- 271 दिन से 1 से कम तक – 4.5 प्रतिशत
- 1 साल के लिए – 5.15 प्रतिशत
- 1 साल से 2 साल तक – 5.25 प्रतिशत
- 2 साल से 3 साल तक – 5.35 प्रतिशत
- 3 साल से 5 साल तक – 5.5 प्रतिशत
- 5 साल के लिए -5.6 प्रतिशत
- 5 साल से 7 साल तक -5.6 प्रतिशत
- 7 साल से 10 साल तक – 5.5 प्रतिशत