IDBI बैंक दे रहा तगड़ा ब्याज कमाने का मौका, 30 नवंबर तक करे इस स्पेशल योजना में इन्वेस्ट

बिजनेस डेस्क | एफडी करवाने वाले ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि IDBI बैंक की तरफ से फिक्स डिपॉजिट (FD) पर आपको तगड़ा मुनाफा कमाने का एक शानदार अवसर दिया जा रहा है. आईडीबीआई बैंक ने दिवाली से पहले अमृत महोत्सव कोलेबल FD नाम की अपनी स्पेशल FD योजना को 30 नवंबर 2023 तक बढ़ा दिया है. यदि आप भी इस स्पेशल प्लान के तहत FD करवाते हैं तो आपको 7.10 से लेकर 7.65% के हिसाब से ब्याज मिलने वाला है. यदि आप वरिष्ठ नागरिक है, तो आपको सामान्य नागरिकों से ज्यादा ब्याज मिलने वाला है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

IDBI Bank

एफडी करवाने का शानदार मौका

आईडीबीआई बैंक की तरफ से स्पेशल FD प्लान की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2023 थी, अब बैंक की तरफ से इसे बढ़ाकर 30 नवंबर 2023 कर दिया गया है. यदि आपने अभी तक भी इस प्लान के तहत FD नहीं करवाई है, तो आप जल्द से जल्द करवा कर शानदार ब्याज का लाभ ले सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

इस योजना के तहत, सामान्य नागरिकों को 375 दिनों के लिए एफडी करवाने पर 7.10% के हिसाब से ब्याज ऑफर किया जाता है. वहीं, यदि आप 444 दिनों के कार्यकाल के लिए FD करवाते हैं तो आपको 7.15% के हिसाब से ब्याज मिलने वाला है.

इस प्रकार मिलेगा आम नागरिकों को ब्याज

वरिष्ठ नागरिक यदि 375 दिन के लिए FD करवाते हैं तो उन्हें 7.6% और 444 दिनों की FD करवाते हैं तो 7.65% की दर से ब्याज मिलता है. 2 करोड रुपए से कम की FD पर आईडीबीआई बैंक की तरफ से सामान्य वर्ग के नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 20 साल तक एफडी करवाने पर 3% से लेकर 6.8% की दर से ब्याज ऑफर किया जाता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

वहीं, वरिष्ठ नागरिकों की बात की जाए, तो उन्हें 0.5% की दर से एक्स्ट्रा ब्याज ऑफर किया जाता है. टैक्स बचत FD पर ब्याज दरे भी 6.5% के हिसाब से मिलती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit