फाइनेंस डेस्क, Bank Holidays List | जल्द ही साल 2024 की शुरुआत होने वाली है. जैसा कि आपको पता है कि साल 2023 के समाप्ति में अब कुछ दिन ही बचे हुए हैं. नए साल के पहले महीने में अधिकतर दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाली है. जनवरी महीने में अलग- अलग राज्यों व शहरों में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन 16 दिनों में 4 रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियों के अलावा भी 10 छुट्टियां शामिल है.
जनवरी महीने में बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर
ऐसे में अगर आपको भी जनवरी महीने में बैंक से जुड़ा हुआ कोई जरूरी काम है, तो एक बार आप इस लिस्ट को अवश्य चेक कर ले. उसके बाद, घर से निकले नहीं तो आप बैंक में जाएंगे और आपके वहां पर ताला लगा मिलेगा. बैंकों की छुट्टी के बावजूद भी आप ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम का इस्तेमाल लेनदेन व अन्य कामों के लिए कर पाएंगे. इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई भी प्रभाव दिखाई नहीं देगा.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से अपने ग्राहकों को बैंक लॉकर के नए समझौते पर साइन करवाने के बारे में भी अपडेट किया गया है, सभी ग्राहक 31 दिसंबर 2023 से पहले इस काम को अवश्य पूरा कर ले.
जनवरी 2024 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
- 1 जनवरी – नए साल का पहले दिन- आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल और ईटानगर
- 2 जनवरी – न्यू ईयर सेलिब्रेशन- आइजोल
- 7 जनवरी – रविवार- सभी जगह
- 11 जनवरी – मिशनरी दिवस- आइजोल
- 13 जनवरी – दूसरे शनिवार- सभी जगह
- 14 जनवरी – रविवार- सभी जगह
- 15 जनवरी – उत्तरायण पुण्यकाल/ मकर संक्रांति महोत्सव/ माघे संक्रांति/ पोंगल/ माघ बिहू- ज्यादातर जगह
- 16 जनवरी – तिरुवल्लुवर दिवस- चेन्नई
- 17 जनवरी – उझावर थिरुनल- चेन्नई
- 21 जनवरी – रविवार- सभी जगह
- 22 जनवरी – इमोइनु इत्पा- इंफाल
- 23 जनवरी – गान नगाई- इंफाल
- 25 जनवरी – थाई पूसम/ मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिन- चेन्नई, कानपुर और लखनऊ
- 26 जनवरी- गणतंत्र दिवस- सभी जगह
- 27 जनवरी – चौथा शनिवार- सभी जगह
- 28 जनवरी- रविवार- सभी जगह