नई दिल्ली, Google Pay News | इन दिनों डिजिटल के जरिए पेमेंट को बढ़ावा मिला है. बता दें कि UPI देश का सबसे पॉपुलर पेमेंट ऑप्शन है. इसे 2016 में लांच किया गया था. पेमेंट के लिए सबसे ज्यादा इसी का इस्तेमाल किया जाता है. मौजूदा समय में एक व्यक्ति कई UPI आईडी बना सकता है. साथ ही इस यूपीआई आईडी को अलग-अलग बैंक अकाउंट से भी जोड़ा जा सकता है. बता दे कि गूगल पे और फोन पे जैसे प्लेटफार्म पर आप बैंक अकाउंट की इन अलग -अलग UPI को जोड़ सकते है.
PhonePe यूजर्स के लिए जरूरी खबर
जब आप गूगल पे और फोन पे पर यूपीआई आईडी क्रिएट करते हैं, तो आप कई बार इन में अलग-अलग एड्रेस डाल देते हैं. जिस वजह से कई बारी यह एड्रेस आपके जी का जंजाल बन जाता है. वही अलग -अलग यूपीआई आईडी याद करना भी काफी मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको एक ऐसा आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप आसानी से अपनी यूपीआई आईडी को डिलीट कर सकते हैं. आमतौर पर फोन पे पर UPI ID ‘971XXXX@ybl’ ऐसे बनती है, जबकि गूगल पे पर यूपीआई आईडी यूजर के नाम के अकॉर्डिंग बनती है.
PhonePe पर इस प्रकार करे UPI आईडी डिलीट
- फोन पे ऐप पर आईडी डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको लेफ्ट साइड प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा.
- फिर उस बैंक अकाउंट पर क्लिक करें, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं.
- इसके अंदर आपको यूपीआई आईडी सेक्शन में सभी यूपीआई आईडी दिखने लगेगी.
- सीधे हाथ की तरफ आपको डिलीट का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके.
- आप आसानी से अपनी यूपीआई आईडी डिलीट कर पाएंगे.
इस प्रकार करें Google Pay पर UPI आईडी डिलीट
- गूगल पे पर यूपीआई आईडी डिलीट करने की प्रोसेस काफी आसान है.
- गूगल Pay ऐप में जाने के बाद आपको सीधी तरफ प्रोफाइल नजर आएगी.
- उसके बाद बैंक अकाउंट में जाए, जिस बैंक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
- यहां आपको Manage यूपीआई आईडी पर क्लिक करना होगा.
- अब आप सभी यूपीआई आईडी देख सकते हैं और यूपीआई आईडी के सीधी तरफ आप को डिलीट का ऑप्शन दिखाई देगा.