इंडसइंड बैंक ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा, देखें बैंक की बढ़ी हुई FD ब्याज दरें

फाइनेंस डेस्क | अगर आप भी FD में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में जानकारी देने वाले है, जिसने हाल ही में FD की ब्याज दरों में इजाफा किया है. हम प्राइवेट सेक्टर लैंडर इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) की बात कर रहे है. हाल ही में, बैंक की तरफ से फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया गया है. इस बदलाव के बाद अब आपको इस बैंक में एफडी करवाने पर 3.5% से लेकर 7.75% तक सालाना ब्याज ऑफर किया जाएगा.

IndusInd Bank

वहीं, सीनियर सिटीजन को 4% से लेकर 8.25% तक का सालाना ब्याज मिलने वाला है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बैंक की बढी हुई ब्याज दरें 6 फरवरी से लागू हो चुकी है और 2 करोड रुपए से कम की एफडी पर यह लागू है.

बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें

अवधि ब्याज दर (प्रतिशत में)
7 दिन से लेकर 30 दिन 3.5
31 दिन से लेकर 45 दिन 3.75
46 दिन से लेकर 120 दिन 4.75
121 दिन से लेकर 180 दिन 5
181 दिन से लेकर 210 दिन 5.85
211 दिन से लेकर 269 दिन 6.10
270 दिन से लेकर 354 दिन 6.35
355 दिन या 364 दिन 6.5
1 साल से 2 साल तक 7.75

इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान

  • एफडी से मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्सेबल होता है. आप 1 साल में एफडी पर जितना भी ब्याज कमाते हैं, वह आपकी एनुअल इनकम में जुड़ जाता है और कुल इनकम के आधार पर ही आपका टैक्स स्लैब निर्धारित किया जाता है.
  • यदि आपकी कुल आय एक वर्ष में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है, तो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर किसी प्रकार का कोई भी टीडीएस नहीं काटता.
  • यदि सभी FD से आपकी इंटरेस्ट इनकम 1 साल में 40 हजार रुपये से कम है, तो भी आपको किसी प्रकार के टीडीएस का भुगतान नहीं करना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit