चंडीगढ़ | SIP निवेशकों की बढ़ती संख्या के कारण मई 2022 में लगातार 15वें महीने इक्विटी फंड्स में इनफ्लो बना हुआ है. इक्विटी म्यूचुअल फंड में 18,529 करोड़ रुपये का निवेश आया है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के आंकड़ों के मुताबिक, एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए निवेश मई 2022 में बढ़कर 12,286 करोड़ रुपये हो गया, जो अप्रैल में 11,863 करोड़ रुपये था.
इससे साफ जाहिर होता है कि खुदरा निवेशकों का इक्विटी निवेशकों पर भरोसा मजबूत बना हुआ है. यह लगातार नौवां महीना है, जब सिप में 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आया है. यह ट्रेंड सितंबर 2021 में शुरू हुआ, जब सिप के जरिए 10,351 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो एसआईटी के जरिए आया था.
मोतीलाल ओसवाल एएमसी के चीफ बिजनेस ऑफिसर अखिल चतुर्वेदी के मुताबिक एसआईपी में लगातार निवेश हो रहा है. इसके चलते इक्विटी फंड्स में नेट इनफ्लो देखने को मिल रहा है. वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेशकों की दिलचस्पी जस की तस बनी हुई है. AMFI के मुख्य कार्यकारी एनएस वेंकांतन के अनुसार, खुदरा म्यूचुअल फंड निवेशक SIP मोड के माध्यम से पैसा निवेश कर रहे हैं. लंबी अवधि की बचत के लिए उनका निवेश इक्विटी और हाइब्रिड क्लास में उनका निवेश बना हुआ है.
म्यूचुअल फंड की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें निवेशकों को पिछले 5 साल में मजबूत रिटर्न मिला है. यहां हम 3 योजनाओं का विवरण दे रहे हैं, जिनमें 5 साल में एकमुश्त निवेश और एसआईपी निवेश का मूल्य बढ़ा है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड
5 वर्षों में वार्षिक रिटर्न: 28.65% सीएजीआर
1 लाख रुपये के निवेश का मूल्य: 3.52 लाख रुपये
10,000 मासिक एसआईपी का मूल्य: 12.51 लाख रुपये
न्यूनतम निवेश: रुपये 5,000
न्यूनतम एसआईपी: 100 रुपये
एसेट्स: 8,772 करोड़ रुपये (31 मई 2022 तक)
एक्सपेंशन रेश्यो: 0.71% (30 अप्रैल 2022 तक)
टाटा डिजिटल इंडिया फंड
5 वर्षों में वार्षिक रिटर्न: 29.35% सीएजीआर
1 लाख रुपये के निवेश का मूल्य: 3.62 लाख रुपये
10,000 मासिक एसआईपी का मूल्य: 12.10 लाख रुपये
न्यूनतम निवेश: रुपये 5,000
न्यूनतम एसआईपी: 150 रुपय
संपत्ति: 5,512 करोड़ रुपये (31 मई 2022 तक)
एक्सपेंश रेश्यो: 0.35% (30 अप्रैल 2022 तक)
क्वांट स्मॉल कैप फंड
5 साल में सालाना रिटर्न: 20.55 फीसदी सीएजीआर
1 लाख रुपये के निवेश का मूल्य: 2.55 लाख रुपये
10,000 मासिक एसआईपी का मूल्य: 13.28 लाख रुपये
न्यूनतम निवेश: 5,000 रुपये
न्यूनतम एसआईपी: 1,000 रुपये
एसेट्स: 1,754 करोड़ रुपये (31 मई 2022 तक)
एक्सपेंश रेश्यो: 0.62% (30 अप्रैल 2022 तक)
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!