Share Market: इस कंपनी के निवेशकों की बल्ले- बल्ले, सालभर में मिला 10 हजार फीसदी से ज्यादा डिविडेंड

नई दिल्ली, Share Market | हर इन्वेस्टर को निवेश करने के लिए किसी ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो उसे ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दे सके. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में बताएंगे जिसने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. हम वेदांता लिमिटेड कंपनी की बात कर रहे हैं. चालू वित्त वर्ष के दौरान इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को तगड़ा रिटर्न दिया है.

Share Market 3

बता दें कि वेदांता कंपनी नें चालू वित्त वर्ष में अब तक 10 हजार परसेंट से ज्यादा का डिविडेंड अपने निवेशकों दिया है. वहीं, इसमें कंपनी की तरफ से हाल ही में अनाउंस किया गया 2050% का डिविडेंड भी शामिल है.

इस कंपनी नें चालू वित्त वर्ष में दिया 10 हजार परसेंट का डिविडेंड

कंपनी की तरफ से हर शेयर पर 20.50 रूपये (2050%) अंतरिम डिविडेंड के ऐलान के बाद वेदांता के शेयर में आज तीन परसेंट की तेजी देखी गई. वेदांता ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अभी तक अपने निवेशकों को 10150 पर्सेंट तक का डिविडेंड दिया है. कंपनी की तरफ से 28 मार्च 2023 को हर शेयर पर 2050 पर्सेंट के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया गया था. पहले भी कंपनी की तरफ से फरवरी 2023 में 1250 परसेंट का अंतरिम डिविडेंड दिया गया था. कंपनी की तरफ से नवंबर 2022 में हर शेयर पर 1750 परसेंट का अंतरिम डिविडेंड दिया गया था.

शेयर की कीमतों में दर्ज की गई 31% की गिरावट

इसी प्रकार ही कंपनी पिछले 1 साल से अपने निवेशकों को शेयरों पर बम्पर डिविडेंड दे रही है. वेदांता लिमिटेड के शेयरो मे पिछले 1 साल में 31 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी के शेयर 29 मार्च 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 410.60 रूपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे और आज 29 मार्च 2023 में यह शेयर 282.40 रूपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं.

नए साल में अब तक वेदांता के शेयरों में तकरीबन 11% तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, पिछले 6 महीनों में वेदांता लिमिटेड के शेयरों में 9 पर्सेंट की कमी दर्ज की गई है. कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 440.75 रूपये था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit