नई दिल्ली | RBI की तरफ से जुलाई रिव्यु में फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड्स की तरफ से ब्याज दरों में वृद्धि की गई है. बैंक की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरें शनिवार से लागू कर दी गई है. RBI के सेविंग बोर्ड पर ब्याज दर को 7.35% से बढ़ाकर 8.05% कर दिया गया है. बता दें कि आरबीआई की तरफ से जारी किए जाने वाले यह बांड्स सरकारी छोटी बचत योजना जैसे नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट आदि से भी लिंक होते हैं.
RBI ने की ब्याज दरों मे वृद्धि
सरकार की तरफ से अप्रैल- जून महीने की तिमाही में NSC की ब्याज दरों में वृद्धि की गई. जिसके बाद, नई ब्याज दरे बढ़कर 7.7% हो गई है. इसी वजह से फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड्स पर आरबीआई ने ब्याज दर बढ़ाकर 8.05% कर दी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड्स पर हमेशा ही ब्याज दर 0.35% अधिक होती है. जब भी एनएससी की तरफ से ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है तो NSC पर मिलने वाले ब्याज दरों से इनकी ब्याज दरे 0.35% अधिक होती है.
इन नियमों का करना होगा पालन
- इसमें निवेश करने के लिए जरूरी है कि आप भारतीय नागरिक हो.
- इन बॉन्ड्स में हजार रुपए से भी निवेश किया जा सकता है और अधिकतम निवेश को लेकर कोई भी सीमा नहीं है.
- फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड पर 7 साल का लॉक इन पीरियड होता है.