PF अकाउंट में बैलेंस चेक करना हुआ बेहद आसान, बस इस नंबर पर करनी होगी मिस्ड कॉल

नई दिल्ली | अगर आप भी कहीं ना कहीं नौकरी कर रहे हैं, तो आपको हर महीने सैलरी मिल रही होगी और सैलरी का कुछ हिस्सा PF अकाउंट में जाता होगा. इसमें से उतना ही हिस्सा कंपनी की तरफ से भी पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता होगा. प्रोविडेंट फंड यानी (PF) आपकी एक प्रकार की सेविंग ही होती है, जिसे आप किसी भी इमरजैंसी सिचुएशन के दौरान निकाल सकते हैं. अधिकतर लोग पीएफ को नहीं निकलवाते और रिटायरमेंट के बाद ही इसका यूज करते हैं जिससे उनको एक अच्छी खासी रकम मिल सके.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Missed call

इस प्रकार चेक करें पीएफ अकाउंट का बैलेंस

अगर आप भी अपने पीएफ अकाउंट में कितना बैलेंस है. इसे चेक करना चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. हर महीने आपकी सैलरी से एक हिस्सा पीएफ के लिए कटता रहता है, परंतु आपको यह नहीं पता होता कि कितने पैसे आपके पास इकट्ठा हो गए है. पीएफ खाते में मौजूद बैलेंस को चेक करना काफी आसान है. बस आप एक मिस कॉल के जरिए ही इस बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

अगर आप भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस कॉल देनी होगी. इसके बाद, आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपके पीएफ अकाउंट में कितना बैलेंस है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit