नई दिल्ली | LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने होम लोन की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बता दे कि होम लोन की ब्याज दरों में 60 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. इस फैसले के बाद होम लोन पर 7.5% की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा. बढ़ी हुई ब्याज दरें 20 जून से लागू हो चुकी है. इससे पहले भी एसबीआई, ICICI और HDFC बैक सहित अन्य बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में वृद्धि की है.
अन्य बैंक इस ब्याज दर पर दे रहे हैं होम लोन
- कोटक महिंद्रा बैंक -7.5%
- एसबीआई बैंक – 7.55%
- आईसीआईसीआई बैंक -7.60%
- एचडीएफसी बैंक – 7.55%
- एक्सिस बैंक -7.6%
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया -7.4%
- पंजाब नेशनल बैंक- 7.4%
- बैंक ऑफ बड़ौदा -7.45%
कम लोन टू वैल्यू ( LTV ) रेश्यो आपके लोन लेने को आसान बना सकता है. इसका मतलब है कि घर खरीदने के लिए आपको अपना कॉन्ट्रिब्यूशन ज्यादा रखना होगा. LTV रेश्यो चुनने से प्रॉपर्टी में खरीददार का कॉन्ट्रिब्यूशन बढ़ जाता है. इससे बैंक का जोखिम कम हो जाता है, इससे आपको लोन मिलने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं. आमतौर पर बैंक प्रॉपर्टी की कीमत का 75 से 90% तक ही लोन देता है, जिस वजह से बचा हुआ अमाउंट डाउन पेमेंट या मार्जिन कॉन्ट्रिब्यूशन के रूप में चुकाना होता है. इसके बिना आप लोन नहीं ले सकते.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!