LIC Dhan Sanchay Plan: एलआईसी ने लांच किया नया प्लान, जानें इसकी पूरी जानकारी

नई दिल्ली | लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) द्वारा मंगलवार को एक नया धन संचय सेविंग प्लान लॉन्च किया गया है. जो कि देशभर में 14 जून 2022 से लागू हो गया है. यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिव्यूजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान होगा जिसमें आपको सेविंग के साथ ही जीवन बीमा कवर सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

LIC

5 से 15 साल के लिए होगा प्लान

LIC की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस प्लान की मेच्योरिटी की तारीख के बाद गारंटीड बेनिफिट्स के साथ गारंटीड टर्मिनल बेनिफिट्स का भी लाभ मिलेगा. एलआईसी का धन संचय प्लान 5 वर्ष से लेकर अधिकतम 15 वर्ष के लिए है. इस प्लान में आपको निश्चित इनकम बेनिफिट मिलेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

इसके साथ ही इनकम टैक्स में बढ़ोतरी,इनकम बेनिफिट्स, सिंगल प्लान और सिंगल प्रीमियम लेवल की सुविधा मिलेगी. एलआईसी धन संचय प्लान में लोन लेने की सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही अतिरिक्त पैसे देकर आप राइडर्स भी खरीद सकते हैं. LIC के धन संचय प्लान को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से खरीद सकते हैं.

LIC ने लांच किए 4 नए प्लान

LIC धन संजय योजना के तहत कुल चार तरह के प्लान मार्केट में लॉन्च किए गए हैं. इसके A और B प्लान के तहत 3,30,000 रुपये का सम एश्योर्ड प्लान पेश किया जाएगा. साथ ही प्लान C के तहत 2,50,000 रुपये का न्यूनतम सम-एश्योर्ड कवर दिया जाएगा. वही प्लान D में 22,00,000 रुपये का सम-एश्योर्ड कलर मिलेगा. इन प्लान के लिए अधिकतम प्रीमियम की लिमिट तय नहीं की गई है जबकि इस प्लान के लिए मिनियम आयु वर्ष 3 साल होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit