LIC ने आम लोगों के लिए शुरू की यह नई पहल, मजदूर और आम लोग भी कर पाएंगे शेयर बाजार में निवेश

फाइनेंस डेस्क | जीवन बीमा निगम LIC की तरफ से निवेशकों के लिए एक नई पहल की गई है, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं. एलआईसी की इस नई पहल से दिहाड़ी मजदूर और आम लोगों को भी शेयर बाजार में निवेश करने का मौका मिलने वाला है. LIC म्युचुअल फंड की तरफ से एक नया सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान पेश करने की योजना बनाई गई है. इसके जरिए निवेशक केवल 100 रूपये प्रतिदिन निवेश कर सकते हैं.

LIC Life Insurance Company

LIC ने शुरू की यह नई पहल

यह कदम जब उठाया जा सकता है, जब भारतीय बाजारों के नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया छोटे SIP की बढ़ती लोकप्रियता को प्रोत्साहित कर रहा है. SEBI की चेयरपर्सन माधवी पूरी भुज की तरफ से हाल ही में माइक्रो SIP की आवश्यकता और इसके फायदे पर भी प्रकाश डाला गया था. RK झा एलआईसी के प्रबंध निदेशक और सीईओ है. जानकारी देते हुए बताया गया कि कंपनी का लक्ष्य SIP की मौजूदा दैनिक न्यूनतम सीमा को घटकर 100 रुपए करना है. इसके जरिए मासिक एसआईपी के लिए न्यूनतम राशि 200 रूपये निर्धारित करने की भी योजना है.

इस प्रकार मिलेगा लाभ

इस फैसले से लाभ यह होगा कि उन लोगों तक भी शेयर बाजार की पहुंच होगी, जो आमतौर पर एक साथ शेयर बाजार में निवेश करने जितना अमाउंट इकट्ठा नहीं कर पाते. यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब शेयर बाजार की तेजी से आम निवेशक लाभ उठा रहे हैं. इन सबके बावजूद, अधिकतर लोगों को अभी तक इसके बारे में जानकारी भी नहीं है. एलआईसी की यह पहल न केवल निवेशकों को मजबूत बनाएगी, बल्कि उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का भी एक शानदार मौका देगी. अगर आपको नहीं पता की एसआईपी क्या है तो आज हम आपको इसके बारे में भी जानकारी देने वाले हैं.

क्या है SIP

SIP सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान म्युचुअल फंड में निवेश करने का एक आसान और सुविधाजनक तरीका है. इसके जरिए इन्वेस्टर नियमित समय अंतराल पर एक निश्चित फिक्स अमाउंट को इन्वेस्ट कर सकते हैं. आपके बैंक अकाउंट से हर महीने या वीक में फिक्स राशि काटकर SIP में निवेश कर दी जाती है. इसका प्रमुख लाभ यह है कि यह निवेश को व्यवस्थित और नियमित बनता है, जिससे बाजार के उतार- चढ़ाव के बावजूद एक संतुलित पोर्टफोलियो तैयार किया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit