फाइनेंस डेस्क | आज के मौजूदा समय में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है. बता दें कि बैंक और वित्तीय संस्थानों की तरफ से ग्राहकों को इन कार्ड पर कई प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है. आजकल बैंक और फाइनेंशियल संस्थाओं की तरफ से काफी आसानी से ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवा दिए जाते हैं, लेकिन इसके लिए आपको इनकम प्रूफ की भी आवश्यकता होती है. ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि क्या बिना इनकम प्रूफ के आप क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं या नहीं. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.
क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी खबर
कई बार बिजनेस करने वाले या फिर स्टूडेंट्स को भी क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता पड़ जाती है, ऐसे में इनकम प्रूफ ना होने की वजह से क्रेडिट कार्ड मिलने में काफी परेशानियां आती है. अगर आप भी बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं, तो आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. उसके बाद, आप काफी आसानी से क्रेडिट कार्ड ले पाएंगे.
बिना इनकम प्रूफ के भी आसानी से ले सकते हैं क्रेडिट कार्ड
अगर आप बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड देना चाहते हैं, तो जरूरी है कि आपके पास बैंक अकाउंट हो बैंक खाता हों. बैंक अकाउंट किसी भी व्यक्ति की वित्तीय पहचान होता है. अगर आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है, तो भी आप क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं. इसके लिए आप पति या पत्नी के इनकम प्रूफ को भी दिखा सकते हैं और आसानी से आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा. कई बैंक और भी संस्थाओं की तरफ से आसानी से एफडी पर भी क्रेडिट कार्ड जारी कर दिए जाते हैं.
इस तरह के कार्ड को सिक्योरिटी क्रेडिट कार्ड कहा जाता है, इस कार्ड की लिमिट आमतौर पर एफडी की राशि से 75 से 80% तक की होती है. मौजूदा समय में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, एक्सिस बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से बिना इनकम प्रूफ के भी लोगों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाए जा रहे है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!