नई दिल्ली | यदि आप भी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक है, तो आज की खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. बैंक ने ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधा और भी बढ़ा दी है. यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक है और इमरजेंसी में पैसा लेना चाहते हैं, तो बैंक आपको आसानी से 8 लाख रूपये दे सकता है. यदि आपको भी पैसों की आवश्यकता है, तो आप बैंक के इस नई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
इस बैंक की लोन प्रोसेस हुई पहले से भी सरल
पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को इंस्टा लोन के जरिए 8 लाख रूपये तक का फायदा दिया जा रहा है. वही इस सुविधा के तहत आप पर्सनल लोन भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर और आधार नंबर को एंटर करना होगा. बैंक की तरफ से इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी गई. ट्वीट में लिखा गया कि अब बैंक से लोन लेना हुआ उतना ही आसान, जितना कि खाना ऑर्डर करना. यदि आप भी कम ब्याज दर में पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो पंजाब नेशनल बैंक के इंस्टा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. पीएनबी से लोन लेने की प्रक्रिया अब काफी आसान हो गई है.
कौन उठा सकता है इस सुविधा का फायदा
- पीएनबी की इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को केंद्र सरकार, राज्य सरकार या फिर पीएसयू कर्मचारी होना जरूरी है.
- इस लॉन का मिनटों में ही संवितरण हो जाता है.
- लोन की यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है
- इसके तहत आप 8 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.
- इसकी प्रोसेसिंग फीस भी जीरो है.