PNB बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा, FD और Saving अकाउंट पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

नई दिल्ली | पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की तरफ से अपने ग्राहकों को नए साल का एक बड़ा तोहफा दिया गया है. सरकारी बैंक की तरफ से सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज और फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई. अब ग्राहकों को पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलेगा. बैंक की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 जनवरी 2023 से लागू कर दी गई है. आज की इस खबर में हम आपको बैंक की तरफ से बढ़ाई गई ब्याज दरों के बारे में जानकारी देंगे.

Punjab National Bank PNB Bank

ब्याज दरों में बदलाव

इस सरकारी बैंक की तरफ से 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.5% की दर से और 46 दिनों से लेकर 179 दिनों की एफडी पर 4.5% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. इसी प्रकार 180 दिन या उससे अधिक परंतु 1 साल से कम की एफडी करवाने पर 5.5% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 1 साल से ज्यादा परंतु 665 दिनों से कम की एफडी करवाने पर ग्राहकों को अब पहले की तुलना में बैंक ज्यादा ब्याज देगा. बैंक की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 जनवरी से लागू कर दी गई है. 666 दिन की एफडी करवाने पर ग्राहकों को 7.25% की दर से पहले की तरह ही ब्याज मिलता रहेगा.

इसी प्रकार 667 दिन से ज्यादा परंतु 2 साल से कम की एफडी करवाने पर ग्राहकों को अब 6.3% की दर की बजाय 6.75% की दर से ब्याज दिया जाएगा. 2 साल से अधिक और 3 साल तक की एफडी करवाने पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. 3 साल से ज्यादा और 10 साल तक की एफडी करवाने पर पहले की तरह ही 6.5% की दर से ब्याज मिलता रहेगा.

सेविंग अकाउंट पर इस हिसाब से मिलेगा ब्याज

10 लाख रुपए से कम के सेविंग अकाउंट पर बैंक ने पुरानी दर को ही बरकरार रखने का फैसला लिया है. वहीं, 10 लाख या उससे अधिक और 100 करोड रुपए से कम के सेविंग अकाउंट पर बैंक की तरफ से 2.75% की दर से ब्याज दिया जाएगा. 100 करोड़ रूपये से अधिक के सेविंग अकाउंट पर बैंक ग्राहकों को 3% के हिसाब से ब्याज देगा. इससे पहले इस लिमिट पर बैंक की तरफ से केवल 2% के हिसाब से ही ब्याज दिया जा रहा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit