फाइनेंस डेस्क | यदि आप भी बैंक से लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से बैंक से लोन लेने वालों के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. बता दें कि आरबीआई की तरफ से सभी उधारदाताओं को व्यक्तिगत और लघु एवं मध्य उद्यम दोनों तरह के कर्जो के लिए मुख्य विवरण उपलब्ध करवाने के आदेश जारी किए गए हैं.
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक KFS केवल वाणिज्य बैंकों की तरफ से व्यक्तिगत उधारकर्ताओं को दिए गए लोन/ RBI नियमित संस्थाओं द्वारा डिजिटल उधार और माइक्रोफोनस कर्जो के लिए ही जरूरी था.
अब लोन लेना होगा पहले से ज्यादा आसान
KFS में लोन समझौता की शर्तों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी, जिसमें कुल ब्याज की लागत आदि सभी जानकारी शामिल होगी. RBI के गवर्नर की तरफ से KFS मे ब्याज से जुड़ी समुचित जानकारी होगी, जिसके बदौलत ग्राहक आसानी से फैसला ले पाएगा कि उसे लोन लेना है या नहीं.
रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने विनियमित इकाइयों की तरफ से ज्यादा पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए हाल ही के दिनों में कई जरूरी सुविधाओं को लेकर घोषणा की है. इसमें से पहला रूल है कि लोन लेने वालों को अपने ग्राहकों को एक सरल और समझने में आसान प्रारूप में लोन समझौते के संबंध के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी वाला KFS प्रदान करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!