RBI ने शुरू किया नया पोर्टल, अब कुछ ही मिनटो में मिल जाएगा आपको लोन

नई दिल्ली | यदि आप भी इन दिनों लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि RBI की तरफ से एक नया पोर्टल शुरू कर दिया गया है. यह पोर्टल लोन तक पहुंच को आसान बनाने के लिए शुरू किया गया है. इस पोर्टल के जरिए लोन लेने वाले लोगों को कुछ ही मिनट में लोन मिल जाएगा. आज की इस खबर में हम आपको मिनटों में लोन लेने से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं.

rbi

RBI ने शुरू किया लोन के लिए नया पोर्टल

भारतीय रिजर्व बैंक के इस पोर्टल के जरिये फ्रिक्सन लेस क्रेडिट का लाभ लिया जा रहा है. इस पोर्टल के जरिए हर वर्ग के लोगों को इसका एक्सेस मिलेगा. यह पब्लिक टेक प्लेटफॉर्म एक एंड- टू- एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिससे केंद्रीय बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिजर्व बैंक इनो वेशन हब की तरफ से डेवलप किया जा रहा है. यह पोर्टल प्रक्रिया को आसान बनाने के साथ- साथ यूजर्स के डाटा को रजिस्टर्ड भी करती है और लोन संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाती है.

अब लोन की प्रोसेस हुई और भी छोटी

जब भी क्रेडिट या लोन को मंजूरी दी जाती है तो उससे पहले कर्जदाताओं को अक्सर कई प्रकार की जानकारी की आवश्यकता होती है. इस प्लेटफार्म पर आपको सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे. इस प्लेटफार्म पर मौजूदा समय में लोन की मंजूरी के लिए आवश्यक डाटा केंद्र और राज्य सरकारों, अकाउंट एग्रीगेटर्स, बैंक को और क्रेडिट सूचना ब्यूरो जैसी संस्थाए उपलब्ध है. यदि आप भी लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपको इसमें ज्यादा समय नहीं लगने वाला. अब लोन लेने की प्रोसेस को काफी छोटा कर दिया गया है.

इस प्रकार मिल जाएगा आसानी से लोन

आपको कुछ ही समय में डिजिटल लोन मिल जाएगा और आप इसकी डिजिटल ही जानकारी हासिल कर सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इससे लोन लेने और लोन देने वाले दोनों को ही काफी लाभ होने वाला है. पायलट प्रोजेक्ट के दौरान प्लेटफार्म प्रति उधारकर्ता को 1.6 लाख रूपये किसान क्रेडिट लोन, डेयरी लोन, पर्सनल लोन और भाग लेने वाले बैंकों के जरिए आसानी से मिल जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit