नई दिल्ली, SBI & PNB FD Interest | अधिकतर लोग FD में ही पैसा निवेश करना पसंद करते हैं. बता दे कि इसमें रिटर्न की गारंटी होती है, जिस वजह से बड़ी संख्या में लोगों द्वारा फिक्स डिपाजिट में ही पैसा इन्वेस्ट किया जाता है. बैंक की तरफ से भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है.इसी दिशा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की तरफ से फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की नई दरें 14 जून 2022 से लागू हो चुकी है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किया फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में बदलाव
7 दिन से 15 दिन की एफडी पर बैंक की तरफ से 2.9% ब्याज दिया जा रहा है. वही 46 दिन से 169 दिन की एफडी करवाने पर ग्राहकों को 3.9% ब्याज दिया जाता है. यदि कोई व्यक्ति 180 दिन से लेकर 210 दिनों की FD करवाता है तो उसे बैंक की तरफ से 4.4% की दर से ब्याज दिया जाता है. 211 दिनों से लेकर 1 साल की एफडी करवाने पर बैंक की तरफ से अब 4.4 की जगह 4.6% की दर से ब्याज दिया जाएगा. बैंक की तरफ से इस पीरियड के लिए ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की गई है. वही 1 साल से 2 साल तक की एफडी पर बैंक अब 5.3% ब्याज देगा. एसबीआई ने 2 साल से 3 साल की एफडी पर भी 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है.
देखिए PNB की एफडी पर बढ़ी हुई ब्याज दरें
एसबीआई की तरह ही पंजाब नेशनल बैंक में भी अपनी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है.
7 दिन से 45 दिन की एफडी पर – 3.00%
46 दिन से 90 दिन की एफडी पर – 3.25%
91 दिन से 179 दिन की एफडी पर – 4.00%
180 दिन से 270 दिन की एफडी पर – 4.53%
271 दिन या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम की एफडी पर- 4.55%
1 साल से 2 साल तक की एफडी पर – 5.30%
2 साल से अधिक 3 साल तक की एफडी पर – 5.55%
3 साल से अधिक और 5 साल तक की एफडी पर – 5.94%
5 से अधिक और 10 साल तक की एफडी पर- 6.41%
111 दिन की एफडी पर – 5.94%