नई दिल्ली | देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए एक नई फिक्स डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की गई है. यदि ग्राहक बैंक की इस नई स्कीम में निवेश करते हैं, तो ग्राहकों को 7 फ़ीसदी से अधिक की दर से ब्याज दिया जाएगा.
इसके अलावा, SBI के तरफ से ₹2,00,00,000 से कम की फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में भी 5 बेसिक अंकों से लेकर 25 बेसिक प्वाइंट तक की वृद्धि की गई है. बैंक की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरें 15 फरवरी से लागू की जा चुकी है.
SBI लाया ग्राहकों के लिए नई स्कीम
वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें सामान्य निवेशकों को दी जाने वाली ब्याज दरों से 25 बेसिक प्वाइंट ज्यादा है. अपने फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में इजाफा करने के बाद स्टेट बैंक ने नई रिटेल फिक्स डिपॉजिट की स्कीम शुरू की है. इस योजना का नाम अमृत कलश जमा योजना है. इस स्कीम के तहत जो भी FD करवाएंगे, उन्हें 7.10% की दर से ब्याज दिया जाएगा.
इस योजना के तहत, सीनियर सिटीजन को 7.6% की दर से ब्याज दिया जाएगा. यह एफडी स्कीम 15 फरवरी 2023 से निवेशकों के लिए उपलब्ध है और 31 मार्च 2023 तक वैद्य रहेगी. नई स्कीम 400 दिनों में मैच्योर हो जाएगी.
इसके अलावा, 400 दिनों के लिए निवेश करना होगा. सामान्य निवेशक इस स्कीम के तहत अगर 1,00,000 लाख रूपये का निवेश करते हैं तो उन्हें सालाना 8,017 रूपये की कमाई ब्याज के रूप में होगी. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज के रूप में 8,600 रूपये मिलेंगे.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दरें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 2 साल से लेकर 3 साल से कम की अवधि की एफडी की ब्याज दरों में 25 बेसिक प्वाइंट का इजाफा किया है, जिस वजह से ब्याज दरें 6.75% से बढ़कर 7 परसेंट हो गई है. इसी प्रकार 3 साल से 10 साल की एफडी स्कीम पर ब्याज दरों को भी 0.25% बढ़ाया गया है जिसके बाद, यह ब्याज दरें 6.5% हो गई है. इसके अलावा, 7 दिन से 45 दिनों की अवधि की एफडी करवाने पर 3% की दर से ब्याज दिया जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!