SBI, BOB और इन बड़े बैंकों ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, महंगा हुआ कार लोन

फाइनेंस डेस्क | नए साल की शुरुआत हो चुकी है. बैंकों की तरफ से शुरुआत में ही ग्राहकों को बड़ा झटका दिया गया है. बैंकों की तरफ से रिटेल लोन यानी की पर्सनल लोन (Personal Loan) और ऑटो लोन (Auto Loan) की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला लिया गया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस फैसले का प्रभाव होम लोन की ब्याज दरों पर दिखाई नहीं देगा. बैंक की तरफ से रेपो रेट में बदलाव होने के बाद ही मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट यानि MCLR दरों में भी वृद्धि की जाती है परंतु अबकी बार बिना रेपो रेट में बदलाव के भी ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला लिया गया है.

Loan

इन बड़े बैंकों ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा झटका

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की तरफ से ऑटो लोन पर अधिक सिविल स्कोर वाले व्यक्तियों से अब 8.85% की दर से ब्याज वसूला जाएगा. पहले यह ब्याज दर 8.65% थी. अब ब्याज दरों को 0.20 % से बढ़ा दिया गया है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने भी अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है, अब बैंक ने ऑटो लोन की ब्याज दर को 8.7 से बढ़कर 8.8 कर दिया है. साथ ही, प्रोसेसिंग फीस में भी बदलाव किया गया है.

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा

यूनियन बैंक की बात की जाए, तो अब ऑटो लोन पर आपको 9.15% की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा. पहले यह ब्याज दर 8.75% थी. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन पर भी ब्याज दरें 10.49% से बढ़कर 10.75% कर दी गई है.

इन सबके विपरीत, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. बैंक की तरफ से होम लोन की ब्याज दरों में कमी कर दी गई है. पहले जहां ब्याज दरें 8.5% थी, अब ब्याज दरे 8.35% हो गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit