चंडीगढ़ | देश की सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए ग्रीन कार लोन स्कीम लेकर आई है. इसके तहत लोन ब्याज दर पर 0.20% की छूट मिल रही है. इसके अलावा आपको लोन के लिए प्रोसेस फीस भी नहीं देनी होगी.
ऑफर से जुड़ी खास बातें
इस स्कीम के तहत ई-व्हीकल खरीदने के लिए 0.20% कम ब्याज पर लोन मिलता है. इस लोन को 8 साल के अंदर चुकाना होता है. SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार SBI के कार लोन पर ब्याज दर 7.25% से 7.60% तक है. इसके तहत गाड़ी की ऑनरोड कीमत का 100% तक लोन ले सकते हैं. लोन के लिए प्रोसेस फीस भी नहीं देनी होगी.
ये बैंक भी कम ब्याज पर दे रहे लोन
बैंक ब्याज दर
इंडसइंड बैंक 7.00%
पंजाब नेशनल बैंक 7.05%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.25%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.30%
IDBI बैंक 7.35%
इलेक्ट्रिक व्हीकल पर भी ले सकते हैं टैक्स छूट का फायदा
आमतौर पर बिजनेस करने वाले करदाताओं को वाहन लेने पर उस पर डेप्रिसिएशन और लोन पर चुकाए गए ब्याज की इनकम टैक्स में कटौती मिल जाती है, लेकिन सैलरीड करदाताओं को यह सुविधा नहीं मिलती. हालांकि इलेक्ट्रिक व्हीकल में मामला अलग है, जिसे सरकार काफी प्रोत्साहित कर रही है.
यदि आपने इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए लोन लिया है तो इनकम टैक्स के सेक्शन 80EEV के तहत उस पर चुकाए गए ब्याज की अधिकतम 1.5 लाख रुपए की कटौती मिलेगी. इस कटौती को क्लेम करने की शर्त यह है कि लोन बैंक या NBFC से होना चाहिए और लोन 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2023 के बीच में स्वीकृत हुआ होना चाहिए. यह कटौती केवल व्यक्तिगत करदाता को ही मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!