फाइनेंस डेस्क | यदि आप भी एसबीआई बैंक के ग्राहक है, तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश दिखाई देने वाले हैं. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की तरफ से अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया गया है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से एसबीआई वीकेयर के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है. एसबीआई की तरफ से चलाई जा रही इस योजना में सीनियर सिटीजन को 5 साल से 10 साल तक के पीरियड के निवेश करने पर शानदार ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
SBI ग्राहकों की हुई बल्ले- बल्ले
एसबीआई बैंक की तरफ से इस योजना को खास तौर पर सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर ही शुरू किया गया था. पहले एसबीआई की इस योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दिया गया है.
एसबीआई वीकेयर पर दी जाने वाली ब्याज दरें 7.5% है. साथ ही, एसबीआई अपने ग्राहकों को भी वीकेयर एफडी पर बेहतरीन ऑफर कर रहा है. बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन को 0.5% एक्स्ट्रा ब्याज भी ऑफर कर रहा है.
30 सितंबर तक कर पाएंगे निवेश
अब अगले 6 महीने तक निवेशक इस स्कीम में निवेश कर पाएंगे, क्योंकि इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़कर 30 सितंबर 2024 हो चुकी है. इस योजना के तहत न्यूनतम 5 साल और अधिकतम 10 साल के लिए आप इन्वेस्ट कर सकते हैं. ये बयाज दरें नई और रिन्यू होने वाली FD पर मिलेगी.
SBI की रेगुलर एफडी में ब्याज दरें 7 दिनों से लेकर 10 सालों के पीरियड तक 3.5% से लेकर 7.5% के बीच ही है. वहीं, इनकम टैक्स के नियमों के अनुसार इसमें टीडीएस भी काटा जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!