फाइनेंस डेस्क | यदि आप भी इन दिनों FD का कोई नया प्लान लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ से स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश चलाई जा रही है. आप भी इस एफडी प्लान में निवेश करके अच्छा खासा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. बता दें कि एसबीआई की तरफ से चलाई जा रही इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त है. इस स्कीम के जरिए सीनियर सिटीजन को एफडी पर 7.6% और अन्य लोगों को 7.1% की दर से सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
15 अगस्त तक करे निवेश
इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 400 दिनों के लिए आपको निवेश करना होता है. ऐसे में आप एफडी पर ज्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं. अमृत कलश एक स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी की एफडी प्लान है. इस प्लान में आप अधिकतम 2 करोड़ रुपए तक की एफडी करवा सकते हैं. अमृत कलश स्कीम के तहत, आपको ब्याज का भुगतान प्रति महीना, तिमाही और छमाही के आधार पर किया जाता है. आप अपनी सुविधा अनुसार, एफडी ब्याज का पेमेंट भी निर्धारित कर सकते हैं.
सीनियर सिटीजन को दिया जा रहा एक्स्ट्रा ब्याज
यदि आप भी SBI Amrit Kalash स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बैंक के ब्रांच में जाना होगा. यदि आप चाहें तो नेट बैंकिंग और एसबीआई योनो ऐप के जरिए भी FD में इन्वेस्ट कर सकते हैं. अमृत कलश पर आम एफडी की तरह ही आपको लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है.
बता दे एसबीआई ने अपनी एक अन्य स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम वीकेयर की लास्ट डेट को भी आगे बढ़ा दिया है. अब आप 30 सितंबर तक एसबीआई की इस स्कीम में निवेश कर पाएंगे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट पर 50 बेसिस प्वाइंट एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!