नई दिल्ली, SBI Special Offer | होम लोन देने के मामलों में भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है. फेस्टिव ऑफर के बाद अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने Campaign Rates के नाम से एक नया ऑफर लांच किया गया है. इस ऑफर के तहत, एसबीआई होम लोन के ब्याज पर 30 से 40 बीपीएस की छूट दे रहा है. बता दें कि यह ऑफर 31 मार्च तक उपलब्ध है. इस ऑफर के तहत, रियायतें ही नहीं बल्कि एसबीआई ने रेगुलर और टॉप अप होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है.
SBI ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा
नए ऑफर के तहत, एसबीआई ग्राहकों को रेगुलर होम लोन पर 8.6% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यह ध्यान देने की आवश्यकता है कि एसबीआई की होम लोन दरे क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग- अलग होती है. एसबीआई होम लोन दरों पर सबसे ज्यादा रियायत दे रहा है. इसमें 30 से 40 परसेंट तक की बीपीएस की कटौती है. बता दें कि यह रियायतें 700 से शुरू होकर 800 से अधिक या इसके बराबर क्रेडिट स्कोर पर लागू होती है. एसबीआई के इस ऑफर के तहत होम लोन पर ब्याज दर 8.6% है.
800 से ज्यादा या उसके बराबर सिबिल स्कोर पर 8.9% की सामान्य दर से 10 से 30 बीपीएस की कटौती है. प्रत्येक बैंक 750 के क्रेडिट स्कोर पर 40 बीपीएस रियायत की पेशकश कर रहा है. इसके अलावा, 799 और 700 से 749 के बीच क्रेडिट स्कोर है तो 9% और 9.10% की सामान्य दरों की तुलना में 8.6% और 8.7% रेट ऑफ इंटरेस्ट लगेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!