FD Vs Post Office Scheme: सीनियर सिटीजन को कौन से प्लान में मिल रहा ज्यादा ब्याज, देखें डिटेल्स

फाइनेंस डेस्क, FD Vs Post Office Scheme | हर व्यक्ति चाहता है कि वह वर्तमान में काम करके अपने भविष्य को सुरक्षित रखे अर्थात रिटायरमेंट के बाद उसकी जिंदगी काफी आसानी से गुजरे, जिससे उसे आर्थिक रूप से किसी पर भी निर्भर ना होना पड़े. आज हम आपको सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के एक ऐसे ही प्लान के बारे में जानकारी देने वाली है, जिसमें पैसा इन्वेस्ट करके आप भी अपने भविष्य को सिक्योर कर सकते हैं.

bugurg aadmi old man

क्या है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम?

अगर आप भी इन्वेस्टमेंट के लिए किसी बेहतरीन प्लान की तलाश में है, तो पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम- से- कम 60 साल अवश्य होनी चाहिए. हालांकि, किसी ने 50 साल से ज्यादा की उम्र में वॉलंटरी रिटायरमेंट ले रखी है, तो वह भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. डिफेंस सेक्टर से रिटायर होने वाले स्कीम में निवेश कर सकते हैं. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में आप 1,000 से लेकर 30 लाख रुपए तक की इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

पहले इसकी लिमिट 15 लाख रुपए ही थी, अब इसे बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दिया गया है. अगर आप 1 लाख रुपये से कम का निवेश करना चाहते हैं, तो कैश में पैसे देकर अकाउंट को ओपन करवा सकते हैं. 1 लाख से ज्यादा जमा पर अकाउंट ओपन करवाने के लिए आपको चेक के जरिए पेमेंट करनी होगी. आप कितने टाइम के लिए निवेश करना चाहते हैं, यह हर व्यक्ति की जरूरत के ऊपर निर्भर करता है.

आमतौर पर आपको 1 साल की FD पर 6.9%, 2 साल और 3 साल की FD पर 7%, 5 साल के FD पर 7.5% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. अगर आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 5 साल के प्लान पर निवेश करते हैं, तो आपको 8.2% के हिसाब से ब्याज मिलने वाला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit