इस स्मॉल बैंक ने किया FD की ब्याज दरों में बदलाव, देखे बढ़ी हुई ब्याज दरें

नई दिल्ली, Finance | पिछले 9 महीनों के दौरान RBI की तरफ से महंगाई को काबू करने के लिए लगातार अलग- अलग समय अंतराल में रेपो रेट में इजाफा किया गया है. इस इजाफे के बाद कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में इजाफा किया है. इसी दिशा में शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी अपने सेविंग्स और एफडी रेट में बढ़ोतरी की है. शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड रुपए से कम की एफडी पर अपनी ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. बैंक एफडी पर आम लोगों को अधिकतम 8% और वरिष्ठ नागरिकों को 8.5% की दर से ब्याज दे रहा है.

Fixed Deposit FD

बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें

  • 7 दिन से 14 दिन – 3.75%
  • 15 दिन से 29 दिन – 4%
  • 30 दिन से 90 दिन – 4.5%
  • 91 दिन से 180 दिन – 5%
  • 6 महीने से लेकर 12 महीने – 5.75%
  • 12 महीने से 18 महीने – 7.5%
  • 18 महीने से 36 महीने – 8%

अब सवाल उठता है कि क्या स्मॉल फाइनेंस बैंक में पैसा रखना सुरक्षित है या नहीं. बता दें कि बैंक डूबना या दिवालिया होने पर जमाकर्ता के पास एकमात्र राहत डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन यानि DICGC द्वारा दिया जाने वाला इंश्योरेंस कवर होता है. अब DICGC के तहत इंश्योरेंस कवर 1 लाख रूपये से 5 लाख रूपये तक बढ़ा दिया गया है.

डीआईसीजीसी द्वारा दिया जाने वाला बीमा कवर सेविंग अकाउंट्स, एफडी, करंट अकाउंट्स, आरडी आजि जैसे डिपॉजिट पर काम करता है. डीआईसीजीसी की डिपॉजिट इंश्योरेंस एलएबी, पीबी, एसएफबी, आरआरबी और सहकारी बैंकों सहित सभी बीमाकृत कामर्शियल बैंकों को कवर करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit