आज सोने की कीमतों में आई थोड़ी कमी, देखें 22 कैरेट गोल्ड की नई कीमतें

नई दिल्ली | देशभर में आज रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है, इसी बीच सोने की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमतों में कमी दर्ज की गई है, जहां कल 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,000 रूपये के आसपास थी, आज देश में 24 कैरेट गोल्ड की कीमतें 72,760 रूपये के आस पास बनी हुई है. 22 कैरेट सोने की कीमत 66,690 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. आज की इस खबर में हम आपको देश के बड़े शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की क्या कीमत है, इस बारे में जानकारी देने वाले हैं.

gold price news

दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत

1 किलोग्राम चांदी की कीमत भी 86,000 रूपये के आसपास बनी हुई है. देश की राजधानी दिल्ली की बात की जाए, तो यहां 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 66,840 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. वहीं, 24 कैरेट गोल्ड की कीमतों की बात की जाए तो यह 72,921 रुपए प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 66,690 रुपए प्रति 10 ग्राम वही, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 72,760 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 66,690 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है.

पिछले 4- 5 महीने में सस्ता हुआ सोना

सोने की कीमतों में हर दिन बदलाव देखने को मिलता रहता है. आमतौर पर धनतेरस और अक्षय तृतीया के मौके पर ही गोल्ड की कीमतों में वृद्धि देखने को मिलती है. पिछले कुछ दिनों से गोल्ड की कीमतों में हल्की कमी दर्ज की गई है. कुछ समय पहले 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 77,000 को पार कर गई थी, अब कीमत 72,000 के आसपास बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit