नई दिल्ली | यदि आप भी इन दिनों बैंक में निवेश करने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. साल 2022 के मई महीने के बाद से ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से लगातार समय अंतराल पर रेपो रेट में इजाफा किया जा रहा है. रेपो रेट में हुए इस इजाफे के बाद देश के कई बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपने एफडी की ब्याज दरों में भी परिवर्तन करना शुरू कर दिया है.
इन बैंकों में SBI और HDFC जैसे बड़े- बड़े बैंक भी शामिल है. आज की खबर में हम आपको बताएंगे कि कौन से बैंक अपने ग्राहकों को FD पर मैक्सिमम ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
यह बैंक ग्राहकों को ऑफर कर रहे मैक्सिमम ब्याज दरें
RBI की तरफ से रेपो रेट मे इजाफे के बाद एसबीआई बैंक अपने जनरल कस्टमर को 3 पर्सेंट से 7.10% का ब्याज दे रहा है. वहीं, एचडीएफसी बैंक अपने जनरल कस्टमर को तीन परसेंट से लेकर 7.10% का ब्याज और आईसीआईसीआई बैंक अपने जनरल कस्टमर को 3% से लेकर 7.10% ऑफर कर रहा है. इसके अलावा, पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से अपने जनरल कस्टमर को 3.5% से लेकर 7.25%, आरबीएल बैंक 3.5% से 7.80% और एक्सिस बैंक 3.5% से 7.26% तक का ब्याज अपने ग्राहकों को ऑफर कर रहे है.
सीनियर सिटीजन को मिला रहा इतना ब्याज
दूसरी तरफ, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से अपने सीनियर सिटीजन को 3.5% से लेकर 7.6% तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इसी प्रकार ही एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 3.5% से 7.75% और ICICI बैंक 3.5% से 7.6% का ब्याज ऑफर कर रहा है. पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 4% से लेकर 7.75% तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है. यदि आप भी बैंकों की एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो मौजूदा समय आपके लिए काफी अच्छा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!