नई दिल्ली | सावधि जमा अवधि पर कम जोखिम पर निवेश करने का विकल्प मौजूद है. FD अक्सर नियमित बचत खातों की तुलना में उच्च ब्याज दर प्रदान करते हैं. यह मुद्रास्फीति को भी मात दे देते हैं. इस फीचर को ध्यान में रखते हुए यदि आप बेहतर रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं. मौजूदा समय में कई बैंक विशेष सावधि जमा यानी कि स्पेशल एफडी के विकल्प अपने ग्राहकों को दे रहे हैं.
इनमें नियमित सावधि जमा खातों की तुलना में ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है. बैंक की तरफ से आमतौर पर इस प्रकार की स्कीम ग्राहकों को लुभाने के लिए प्रदान की जाती है.
SBI की स्पेशल स्कीम
स्पेशल एफडी की शर्तें आम एफडी से अलग होती है. इस प्रकार की एफडी अतिरिक्त सीमाओं के अधीन हो सकती है. जैसे न्यूनतम जमा राशि, लंबी अवधि और खाता खोलने के लिए सीमित समय. इस प्रकार की एफडी रिटर्न अधिक होने के कारण निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय है. आज हम दो विशेष सावधि जमाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे जो 2 सबसे बड़े बैंक यानी कि एसबीआई और एचडीएफसी बैंक द्वारा पेश की जा रही है.
इन दोनों ही बैंकों की FD की समय सीमा का आज आखिरी दिन है. एसबीआई की तरफ से 15 फरवरी 2023 को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई थी कि बैंक की तरफ से 400 दिनों वाली स्पेशल एफडी को अमृत कलश योजना के रूप में लांच किया गया.
इस हिसाब से दिया जाता है स्पेशल स्कीम में ब्याज
इसमें आपको 7.10% की दर से ब्याज ऑफर किया जाता है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना के तहत 7.6 परसेंट की दर से ब्याज मिलता है. एसबीआई ने आखिरी बार 15 फरवरी 2023 को 2 करोड रुपए से कम की सावधि जमा पर ब्याज दरें बढ़ाई थी. बैंक वर्तमान में आम जनता के लिए 3% से 6.5% और सीनियर सिटीजन को 3.5% से 7.5% तक ब्याज प्रदान करता है.
बैंक की जमाए 7 दिन से लेकर 10 साल तक वैद्य होती है. कोरोना महामारी की शुरुआत के दौरान भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने मई 2020 में वृद्ध लोगों के लिए वरिष्ठ नागरिक देखभाल एफडी स्कीम को लांच किया था.
HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर
इसकी अवधि कई बार बढ़ाई भी गई. आज इसमें निवेश करने का अंतिम दिन है. एचडीएफसी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर उल्लेख किया था कि 0.25% का अतिरिक्त प्रीमियम उन वरिष्ठ नागरिकों को दिया जाएगा, जो 5 साल के लिए 5 करोड़ रूपये से कम की एफडी करवाना चाहते हैं. यह विशेष ऑफर बुक किए गए नए फिक्स डिपाजिट के साथ- साथ नवीनीकरण के लिए भी लागू होगा.
यह स्कीम अनिवासी भारतीयों पर लागू नहीं होती. एचडीएफसी बैंक 5 साल 1 दिन से 10 साल की अवधि पर 7 परसेंट की दर से ब्याज ऑफर करता है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% की दर से ब्याज दिया जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!