नई दिल्ली | आजकल शेयर बाजार काफी दिनों से वोलाटाइल है. कभी यह शेयर ऊपर जाता है तो अगले ही पल नीचे गिर जाता है. लेकिन, इन सब के बीच कुछ ऐसे स्टॉक्स भी हैं जिन पर बाजार की इस उथल-पुथल का कोई असर नहीं है. इसमें गुजरात कोटेक्स लिमिटेड का शेयर भी शामिल है. यह शेयर फिलहाल निवेशकों को जबरदस्त कमाई करा रहा है. इस शेयर में पिछले एक साल से तेजी बरकरार है. आज इस शेयर में 4.96 फीसदी की तेजी आई है और दिन के बारह बजे यह 10.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. बता दें कि, गुजरात कोटेक्स लिमिटेड एक स्मॉल कैप कंपनी है और इसका मार्केट कैपिटेलाइजेशन 15.38 करोड़ रुपये है.
एक साल में दिया 583 फीसदी रिटर्न
इसमें जिस भी निवेशक ने निवेश किया होगा उसे यह स्टॉक पिछले एक साल से मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा है. इन एक साल के दौरान इस स्टॉक में 583.54 फीसदी, 9 जून 2021 को 1.58 रुपये से आज यह बढ़कर 10.80 रुपये हो चुका है. वहीं, पिछले छह महीनों में इस शेयर में 644 फीसदी की तेजी आई है और यह 1.45 रुपये बढ़कर 10.80 रुपये का हो चुका है. निवेशकों के रिटर्न की बात करें तो यह वर्ष 2022 में अब तक 459 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
6 महीने, 1 लाख रुपये और 744,822 रुपये का रिटर्न
यह शेयर लगातार मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा है. जानकारी के अनुसार इस शेयर में अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसने अपने निवेश को बनाए रखा होगा तो आज उसके एक लाख रुपये के 744,822 रुपये की राशि में बदल चुके हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!