नई दिल्ली | अगर आपको भी बैंक से जुड़ा हुआ कोई जरूरी काम है, तो उसे तुरंत निपटा लें. कल यानी कि शुक्रवार को बैंक बंद रहने वाले हैं. इस दौरान यदि आपका कोई भी जरूरी काम रुक जाता है, तो आप उसे 30 मार्च और 31 मार्च को करवा सकते हैं. बता दें कि अबकी बार शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले रहने वाले हैं.
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को सभी बैंक नहीं खुलेंगे, केवल वही बैंक खुलेंगे जहां टैक्स का कलेक्शन होता है. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की तरफ से बैंकों को टैक्स जमा करने के लिए रविवार के दिन भी बैंक खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं.
इस वजह से सभी बैंक रहेंगे बंद
29 मार्च को गुड फ्राइडे की वजह से कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार गुड फ्राइडे के दिन असम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर लगभग सभी राज्यों के बैंक बंद रहने वाले हैं. भले ही शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह से बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान ऑनलाइन सेवाए जारी रहेगी. अगर आपको बैंक से संबंधित कोई भी काम है, तो आप कर बैठे ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले पाएंगे. बैंक की छुट्टी के बावजूद भी एटीएम खुले रहेंगे और सभी ऑनलाइन सर्विसेज भी पहले की तरह जारी रहेगी.
रविवार को भी ओपन रहेंगे बैंक
इस महीने 31 मार्च को रविवार है, इस दिन भी कई बैंक खुले रहेंगे. बता दें कि यह चालू वर्ष का अंतिम दिन है. आरबीआई की तरफ से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, भारत सरकार की तरफ से सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखों को 31 मार्च के दिन लेन- देन के लिए खुला रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसी वजह से इस दिन संबंधित बैंकों के कर्मचारियों की छुट्टियों को भी रद्द कर दिया गया है. नए वित्त वर्ष साल 2024- 25 की शुरुआत 1 अप्रैल 2024 से होने जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!