नई दिल्ली | यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. यदि आपका भी सेविंग अकाउंट यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में है तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. बता दे कि यूनियन बैंक की तरफ से बैंक की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है.
यूनियन बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा
अब बैंक की तरफ से सेविंग अकाउंट पर अधिकतम ब्याज 3.55% दिया जाएगा. बैंक की तरफ से बढ़ी हुई नई ब्याज दरें एक जून 2022 से लागू की जा चुकी है. बता दें कि जिन ग्राहकों का अकाउंट बैलेंस 50 लाख रूपये तक होगा, उन्हें 2.5% की दर से ब्याज दिया जाएगा. वहीं जिन ग्राहकों का अकाउंट बैलेंस 50 लाख रूपये से ज्यादा और 100 करोड़ के बीच है, उन्हें 2.9% की दर से ब्याज दिया जाएगा.
जानिये बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें
ऐसे ग्राहक जिनके सेविंग अकाउंट में 100 करोड रुपए से अधिक और 500 करोड रुपए है, उन्हें 3.10% की दर से ब्याज दिया जाएगा. वहीं जिन ग्राहकों का अकाउंट बैलेंस 500 करोड़ रुपए से 1000 करोड रुपए के बीच होगा, उन्हें 3.10% की दर से ब्याज दिया जाएगा. जिन भी ग्राहकों के अकाउंट में हजार करोड़ रुपए से अधिक बैलेंस होगा, उनके सेविंग अकाउंट पर 3.55% ब्याज दिया जाएगा. बैंक की तरफ से यह सेविंग अकाउंट पर दिया जाने वाला अधिकतम ब्याज है.
बता दे कि अभी हाल ही के दिनों में प्राइवेट सेक्टर के 5 वें बड़े बैंक इंडसइड की तरफ से एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है . बैंकों की तरफ से नई ब्याज दरों को एक जून 2022 से लागू कर दिया गया है. 2 करोड रूपये से कम की एफडी कराने वाले सामान्य ग्राहकों को अधिकतम 6.5 % और सीनियर सिटीजन को 7% ब्याज दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!