Warren Buffett ने बताया स्टॉक मार्केट में निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका, वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल

नई दिल्ली | इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को जरूरी सलाह दी गई थी . Warren Buffett ने ऐसे लोगों को सलाह दी थी, जो स्टॉक मार्केट में निवेश करने के काफी इच्छुक थे और वह मार्केट में निवेश करने के लिए बिल्कुल भी इंतजार नहीं करना चाहते. इसमें बफे ने कहा कि संपत्ति खड़ी करने के लिए इन्वेस्टर्स को लगातार S&P 500 low-cost इंडेक्स फंड में खरीदारी करनी चाहिए.

share

Warren Buffett का यह वीडियों हुआ वायरल 

लोगों को बिल्कुल भी इस फंड को मिस नहीं करना चाहिए, सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बर्कशायर हैथवे की एनुअल शेयरहोल्डर्स मीटिंग के दौरान यह सलाह दी थी. इस दौरान उनसे प्रश्न पूछा गया था कि 30 अरब डॉलर कैसे कमाए जाए, उस समय इनकी नेटवर्क इतनी ही थी. इस समय दुनिया के दिग्गज निवेशक की नेटवर्क 120 अरब डॉलर से भी ज्यादा है.

बफे ने कहा कि कंपाउंड इंटरेस्ट रेट एक इन्वेस्टमेंट का बेस्ट फ्रेंड है, उन्होंने कहा कि जल्द ही आपको इसकी शुरुआत कर देनी चाहिए.  मैंने भी काफी पहले ऐसा करना शुरू कर दिया था. उनकी एक अन्य सलाह के मुताबिक S&P 500 low-cost इंडेक्स फंड में लगातार खरीदारी करते रहना चाहिए . उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह तरीका हमेशा से ही व्यवहारिक रहता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit