नई दिल्ली, FD Interest Rates | Yes बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि बैंक की तरफ से अपने नॉन- रेजिडेंट एक्सटर्नल (NRE) अकाउंट के फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों को बढ़ा दिया गया है. बैंक की तरफ से यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक की इंक्रीमेंटल फंड फ्लो में मदद के लिए की गई घोषणा के अनुसार उठाया गया है. बता दें कि बैंक की तरफ से फॉरेन करंसी Non-Resident (FCNR) जमा पर भी अधिकतम ब्याज दरों में इजाफा किया गया है.
इस प्रकार होंगी नई ब्याज दरे
12 महीने से 18 महीने की अवधि वाले NRE फिक्स डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट को बढ़ाकर 7.01% सालाना कर दिया गया है. इसके साथ ही 18 महीने से ज्यादा अवधि की जमा पर इंटरेस्ट रेट को बदलकर 7.25% कर दिया गया है. बैंक की तरफ से एक बयान जारी किया गया जिसमें बताया गया कि नई दरें 5 करोड रुपए से कम की जमा पर लागू होंगी. इसके अलावा बैंक 24 महीने से 36 महीने की अवधि वाले FCNR जमा पर 4.25% की अधिकतम दर भी दे रहा है.
इस जरूरी बातों का रखें ध्यान
NRE फिक्स डिपॉजिट करने के लिए ग्राहकों को यस बैंक के डिजिटल बैंकिंग चैनल जैसे यस बैंक ऑनलाइन, यस मोबाइल या यस रोबोट पर जाना होगा. यदि वे भारत में रहते हैं तो नजदीक की यस बैंक की शाखा पर भी जा सकते हैं. बैंक ने जानकारी देते हुए बताया कि FCNR डिपॉजिट को यस ऑनलाइन के जरिए बुक किया जा सकता है. यदि कस्टमर भारत में ही है, तो वह यस बैंक की निकटतम शाखा में भी जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!