Post Office की इन स्कीम्स में इन्वेस्ट करके कमाए तगड़ा रिटर्न, देखे डिटेल

फाइनेंस डेस्क | आज के मौजूदा समय में हर व्यक्ति चाहता है कि वह कमाई के साथ- साथ बचत भी करें. जब कभी भी बचत की बात होती है, तो सबसे पहला नाम स्मॉल सेविंग स्कीम्स का या फिर Post Office स्कीम्स का आता है. अधिकतर लोगों को इन प्लान्स में इन्वेस्ट करना काफी पसंद होता है.

POST OFFICE

आज की इस खबर में हम आपको बैंक एफडी और पोस्ट ऑफिस स्कीम के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इसके बाद, आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपको किस प्लान में निवेश करना चाहिए.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

इन स्कीम में ऑफर किया जा रहा शानदार ब्याज

पोस्ट ऑफिस स्कीम में हाई इंटरेस्ट के साथ किसी प्रकार का कोई भी रिस्क नहीं होता, इस वजह से अधिकतर लोगों को इसमें निवेश करना पसंद होता है. पोस्ट ऑफिस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें हर तिमाही में ब्याज दर में बदलाव होता रहता है. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम यानि SCSS यह स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जा रही है. इसका लाभ 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को ही मिलता है. इस स्कीम में यदि आप चाहे तो एक साथ निवेश कर सकते हैं. निवेश की अधिकतम सीमा 30 लाख रुपए है. साथ ही, आयकर की धारा 80C के तहत आपको टैक्स बेनिफिट का भी लाभ मिलता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कम से कम सालाना 1,500 और अधिकतम 9 लाख रूपये तक का निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम पर इंटरेस्ट का भुगतान हर महीने कर दिया जाता है. आपको 7.4% सालाना ब्याज का लाभ मिलता है. वहीं, मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है.

इसी प्रकार नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में भी आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है, इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज का भुगतान मैच्योरिटी के समय में होता है. आप इस स्कीम में न्यूनतम हजार रुपए का निवेश कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की कोई भी सीमा नहीं है, इसमें आपको 7.7% सालाना चक्रवर्ती ब्याज मिलता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit