नई दिल्ली | यदि आप भी सरकारी स्कीम्स और पब्लिक सेक्टर के बैंकों की योजनाओं में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि इन योजनाओं में 31 मार्च तक आप निवेश कर सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लेकर इंडियन बैंक और कई बैंकों की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम सीमित समय के लिए लांच की गई थी. यदि आप लोगों ने अभी तक भी इन स्कीम्स में इन्वेस्ट नहीं किया है, तो जल्द इन्वेस्ट करें क्योंकि इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च है.
इसके अलावा, सीनियर सिटीजन के लिए केंद्र सरकार की तरफ से वय वंदना योजना भी चलाई जा रही है. इसमें निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है. स्टेट बैंक की अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, इंडियन बैंक की इंड शक्ति 555 डेट फिक्स डिपॉजिट स्कीम, पंजाब एंड सिंंध बैंक की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पीएसबी फैबुलस 300 डेज, पीएसबी फैबुलस प्लस 601 दिन आदि कई प्रकार की स्कीम चलाई जा रही है. आप इन योजनाओं में 31 मार्च 2023 से पहले ही निवेश कर सकते हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एफडी
स्टेट बैंक की तरफ से चलाई जा रही अमृत कलश योजना में यदि आप निवेश करते हैं तो आपको बैंक की तरफ से 7.10% से इंटरेस्ट दिया जाएगा. इसके अलावा, सीनियर सिटीजन को बैंक 7.6% की दर से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. यह स्कीम 400 दिनों में मैंच्योर हो जाएगी यानी कि इस स्कीम में 400 दिनों के लिए निवेश किया जा सकता है.
पंजाब एंड सिंध बैंक एफडी
पंजाब एंड सिंध बैंक 300 दिनों की एफडी पर सुपर सीनियर सिटीजन को 8.35% की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 8% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. पंजाब एंड सिंंध बैंक फैबुलस प्लस 601 दिनों की एफडी पर सुपर सीनियर सिटीजन को 7.85% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.
इंडियन बैंक एफडी स्कीम
इंडियन बैंक की IND शक्ति फिक्स डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने की लास्ट डेट 31 मार्च है. इसमें 555 दिनों के लिए निवेश किया जा सकता है. बैंक की तरफ से इस दौरान 7.5% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!