नई दिल्ली | पिछले काफी समय से 5G सर्विसेज को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का पहला फेज पूरा किया है. वही इस बात को लेकर भी काफी कंफ्यूजन बनी हुई है कि भारत में 5G सेवाओं को किस दिन जारी किया जाएगा. वही इसकी क्या कीमत होगी, किन शहरों में इस सेवा को रोलरआउट किया जा रहा है. बता दे कि पहले 5G सेवाओं को 15 अगस्त को लॉन्च किया जाना था, वही अब खबरें यह भी सामने आ रही है कि 29 सितंबर को 5G सेवाएं जारी की जा सकती है.
सबसे पहले इन शहरों में शुरू होगी 5G सेवा
29 सितंबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) का उद्घाटन किया जा रहा है. इसी दिन भारत में 5G सेवाओं को भी जारी किया जा सकता है. भारत में 5G रोलआउट के पहले फेज में किन शहरों को शामिल किया गया, यानी कि सबसे पहले किन शहरों में 5G सेवा को जारी किया जाएगा. पहले फेज में गांधीनगर, अहमदाबाद, गुरुग्राम, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, हैदराबाद, जामनगर, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई और पुणे आदि 13 शहर शामिल है.
क्या 4G से ज्यादा होगी 5G की कीमत
सबसे पहले 13 शहरों में 5G सेवा को शुरू किया जाएगा. 5G की कीमत 4G से ज्यादा होने की संभावना है. कुछ खबरें ऐसी भी सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि 4G और 5G की कीमतें एक समान भी हो सकती है. एयरटेल के सीईओ ने भी कहा था कि भारत में 5G थोड़ा महंगा हो सकता है. 5जी सेवाओं की कीमतों के बारे में सही जानकारी, तो इसके लांच होने के बाद ही मिल पाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!