टेक डेस्क | टेलीकॉम इंडस्ट्री में कस्टमर्स को रिझाने के लिए रिलायंस Jio, Airtel, VI जैसी दिग्गज कंपनियों के बीच होड़ मची हुई है. ये कंपनियां एक से बढ़कर एक शानदार प्लान्स बाजार में लांच करती रहती है ताकि अधिक से अधिक कस्टमर्स कंपनी के साथ जुड़े रहे लेकिन इन सबके बीच देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने 22 रुपए में एक ऐसा प्लान लांच किया है, जिसमें कस्टमर्स को कई सुविधाएं मिल रही है.
BSNL Rs 22 Plan
बीएसएनएल के इस 22 रुपए वाले प्लान की तुलना में एयरटेल और वोडाफोन- आइडिया का प्लान कही पीछे रह जाते है. 22 रुपए के इस प्रीपेड प्लान में कंपनी आपको लोकल और STD वॉयस कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है. इसके लिए 30 पैसा प्रति मिनट का चार्ज भुगतान करना पड़ता है. इसमें 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में आपको फ्री वॉइस कॉल और डाटा बेनिफिट का लाभ नहीं मिलेगा.
Jio Rs 25 Plan
जियो के इस प्रीपेड प्लान में कंपनी आपको मौजूदा एक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी देता है. इसमें 2 GB डाटा का लाभ मिलता है. डाटा लिमिट पूरी होने पर इंटरनेट स्पीड 64 Kbps रह जाएगी.
Airtel और Vi का 22 रुपए से कम वाला प्लान
एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया अपने कस्टमर्स को 19 रुपए का प्लान देती है. एयरटेल के इस प्लान में कंपनी आपको एक दिन की वैलिडिटी के साथ 1 GB डेटा की सुविधा देती है. वहीं, वोडाफोन आइडिया भी 19 रुपए में 24 घंटे की वैलिडिटी के साथ 1 GB डाटा की सुविधा देती है. साथ में Vi ऐप, मूवीज और टीवी शो का बेनिफिट मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!