फरीदाबाद । फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पुलिस ने व्हाट्सप्प ग्रुप पर भड़काऊ मैसेज भेजकर हिंसा के लिए उपद्रवियों को भड़काने को लेकर पुलिस ने चेतावनी जारी की है. यदि किसी भी व्हाट्सप्प ग्रुप पर किसी भी तरह का हिंसा भड़काने वाला मैसेज भेजा गया तो उस ग्रुप के एडमिन को जेल जाना पड़ सकता है.
मंगलवार को पुलिस ने अपने बयान में कहा कि सोमवार को जो हिंसा हुयी उसमे गिरफ्तार उपद्रवियों के मोबाइल पर व्हाट्सप्प ग्रुप पर कई ऐसे भड़काऊ मैसेज देखे गए. आईटी एक्ट के तहत यह अपराध है और ग्रुप का एडमिन इस अपराध में जेल भी जा सकता है. बता दें कि निकिता हत्याकांड को लेकर हुयी हिंसा में पुलिस ने 32 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें कई पार्टियों और राजनीतिक संगठनों के नाम सामने आ रहे हैं .
रविवार को निकिता हत्याकांड को लेकर न्याय की मांग पर काफी हिंसा हुयी. भीड़ ने हाईवे पर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया . इस हिंसा में शामिल 32 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमे 3 उपद्रवी कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!