पुलिस द्वारा दी गयी चेतावनी व्हाट्सप्प ग्रुप में भड़काऊ मैसेज भेजने पर एडमिन को हो सकती है जेल

फरीदाबाद । फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पुलिस ने व्हाट्सप्प ग्रुप पर भड़काऊ मैसेज भेजकर हिंसा के लिए उपद्रवियों को भड़काने को लेकर पुलिस ने चेतावनी जारी की है. यदि किसी भी व्हाट्सप्प ग्रुप पर किसी भी तरह का हिंसा भड़काने वाला मैसेज भेजा गया तो उस ग्रुप के एडमिन को जेल जाना पड़ सकता है.

Jail

मंगलवार को पुलिस ने अपने बयान में कहा कि सोमवार को जो हिंसा हुयी उसमे गिरफ्तार उपद्रवियों के मोबाइल पर व्हाट्सप्प ग्रुप पर कई ऐसे भड़काऊ मैसेज देखे गए. आईटी एक्ट के तहत यह अपराध है और ग्रुप का एडमिन इस अपराध में जेल भी जा सकता है. बता दें कि निकिता हत्याकांड को लेकर हुयी हिंसा में पुलिस ने 32 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें कई पार्टियों और राजनीतिक संगठनों के नाम सामने आ रहे हैं .

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

रविवार को निकिता हत्याकांड को लेकर न्याय की मांग पर काफी हिंसा हुयी. भीड़ ने हाईवे पर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया . इस हिंसा में शामिल 32 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमे 3 उपद्रवी कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit