Jio से 10 कदम आगे निकली BSNL, इस प्लान के साथ दें रही 90 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

टेक डेस्क । देश की प्रमुख दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों में अपने शानदार प्लान्स के जरिए ग्राहकों को लुभाने की होड़ लगी हुई है. अभी हाल ही में नए साल के मौके पर रिलायंस जियो ने न्यू ईयर ऑफर के तहत 29 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी देने की घोषणा की है. अब जियो को मात देने के लिए सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL भी एक नई पेशकश लाई है. बीएसएनएल अपने यूजर्स को 90 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी उपलब्ध करा रही हैं. बीएसएनएल एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर 2,399 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ दें रहा है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

BSNL

BSNL ने अपने अधिकारिक बीएसएनएल हरियाणा के ट्विटर हैंडल पर इस प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि 90 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी वैधता के साथ कंपनी का 2,399 रुपए वाला प्लान अब 455 दिनों के लिए मान्य होगा. लेटेस्ट प्रमोशनल ऑफर का फायदा आप 15 जनवरी 2022 तक उठा सकते हैं और यह प्लान सिर्फ हरियाणा सर्किल के लिए है.

BSNL के 2,399 रुपए वालें प्लान के फायदे

इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको 455 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 3 जीबी हाई स्पीड डेटा और हर दिन 100 SMS की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. OTT फायदों की बात की जाए तो आपको इस प्लान में Eros Now Entertainment का सब्सक्रिप्शन मिलेगा और साथ ही पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) के साथ आपको अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज का ऑप्शन भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

BSNL के अन्य वार्षिक प्लान

BSNL के अन्य लंबी वैधता वाले प्लान की बात करें तो इस सूची में 1,499 रुपए वाला प्लान भी शामिल हैं. इस प्लान में आपको 24 जीबी डेटा, मुफ्त अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलेगी. इस प्लान की वैलेडिटी 365 दिनों की है.

वहीं BSNL के पास 1999 रुपए का प्लान भी है जो 100 जीबी एक्स्ट्रा डेटा के साथ 500 जीबी नियमित डेटा प्रदान करता है. यह बिना किसी FUP लिमिट के किसी भी नेटवर्क पर सही मायने में अनलिमिटेड वॉयस कॉल सपोर्ट देता है. इस प्लान में आपको हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी. यह प्लान 365 दिनों के लिए Eros Now Entertainment का सब्सक्रिप्शन देता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit