गैजेट डेस्क | अगर आप भी Airtel और Jio के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दें कि अक्सर हमें घर में सभी फैमिली मेंबर्स के लिए अलग- अलग रिचार्ज करवाना पड़ता है, जिसमें बहुत सारे पैसे खर्च हो जाते है. अगर आप भी इस खर्चे से बचना चाहते हैं, तो आप दोनों ही कंपनियों के पोस्टपेड प्लान ले सकते हैं. इससे आपका महीने का मोबाइल रिचार्ज का खर्च काफी हद तक काम हो जाएगा. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
जियो का 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
यह एक पोस्टपेड प्लान है, जो 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें सिम के साथ आप तीन फैमिली सिम को भी ऐड कर सकते हैं. ऐसे में देखा जाए तो हर सिम के लिए आपको केवल 99 रुपए ही खर्च करने होंगे. इस रिचार्ज प्लान में आपको 75 जीबी डाटा मिलता है, हर सिम पर 5GB एक्स्ट्रा डाटा भी दिया जा रहा है.
इस प्लान के लिए सिंगल टाइम 500 रुपये का सिक्योरिटी अमाउंट देना होता है. जियो के इस रिचार्ज प्लान का लाभ लेने के लिए आपको व्हाट्सएप पर 70000- 70000 नंबर पर मिस कॉल करनी है. जियो प्लस सर्विस एक्टिवेट कर लेनी है. उसके बाद पोस्टपेड सिम की फ्री होम डिलीवरी की रिक्वेस्ट डालनी होगी.
एयरटेल का धांसू पोस्टपेड प्लान
इसी प्रकार, एयरटेल की तरफ से भी 599 रुपये की कीमत में एक शानदार रिचार्ज ऑफर किया जाता है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी ऑफर की जाती है. साथ ही, कुल 105 जीबी डाटा मिलता है. इसमें 75 जीबी प्राइमरी यूजर को दिया जाता है जबकि सेकेंडरी यूजर को 30 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है.
इस प्लान में आपको 200 जीबी तक डाटा रोलओवर करने की सुविधा मिलती है. साथ ही, इस प्लान मे आपको 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप और 1 साल के लिए disney+ हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जो इसे और भी खास बना देता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!