टेक डेस्क । टेलिकॉम कंपनियों ने कोराना काल के दौरान इंटरनेट की जरूरत को समझते हुए कम से कम कीमत वाले और ज्यादा से ज्यादा वैलिडिटी वाले डाटा प्लान अपने यूजर्स के लिए पेश किए गए हैं. Airtel, Jio, Vi टेलिकॉम कंपनियों ने कम कीमतों में शानदार प्लान लॉन्च करके अपने ग्राहकों का दिल जीतने की कोशिश की है. इसी कड़ी में एयरटेल ने 1498 रुपए में 365 दिनों की वैलेडिटी के साथ एक प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें यूजर्स को डाटा के साथ अनलिमिटेड कालिंग व SMS जैसे कई बेनिफिट मिल रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस प्लान की ओर खुबियों के बारे में.
Airtel के इस प्लान की कीमत 1498 रूपए है. जैसे कि बताया गया है, इस प्लान में कुल मिलाकर 24 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कालिंग व 3600 SMS भी उपलब्ध है. इस प्लान की वैधता 365 दिन की होगी. अन्य बेनिफिट की बात करें तो इसमें Airtel extreme premium, फ्री आनलाईन कोर्स, Fastag पर 100 रुपए कैश बैक, फ्री हैलो टुन, फ्री म्यूजिक आदि प्राप्त होगा.
इसके विपरित यदि जियो रिचार्ज की बात करें तो 1299 के इस प्लान में 24 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कालिंग व 3600 SMS मिलेंगे. हालांकि इस प्लान की वैधता 336 दिन रहेगी. Vi टेलिकॉम कंपनी का यही प्लान एयरटेल से एक रुपए ज्यादा की कीमत में है जिसमें युजर्स को 24 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कालिंग व 3600 SMS मिल रहे हैं. इस प्लान की वैधता 365 दिन रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!