टेक डेस्क | हाल ही में Airtel की तरफ से अपने सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि की गई है. आने वाले समय में बेस ट्रैरिफ की कीमतों में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है. एयरटेल की तरफ से समय- समय पर अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं. एयरटेल की तरफ से अपने प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाया गया है. एयरटेल ने 359 रूपये वाले प्लान में बदलाव किया है. इस प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी गई है.
एयरटेल ने बढ़ाई इस प्लान की वैलिडिटी
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की थी. अब एयरटेल ने इस प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाकर एक महीने का कर दिया है. अब एयरटेल का यह प्लान पूरा 1 महीने चलेगा, चाहे महीना 28 दिन का हो 30 या 31 दिन का. एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डाटा मिलेगा.
ये मिल रहे हैं बेनिफिट्स
इसके साथ ही, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और फ्री SMS की सुविधा भी दी जाएगी. इसके अलावा, ग्राहकों को इस प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम एप का फ्री एक्सेस और फास्टैग पर ₹100 का कैशबैक मिलता है. एयरटेल की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए समय- समय पर विशेष प्रकार के रिचार्ज प्लान ऑफर किए जाते हैं. Airtel की तरफ से कई बड़े- बड़े शहरों में 5जी सर्विसेस भी शुरू कर दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!